चन्द्रकांत शर्मा
अपने लटकों—झटकों से सबके मन को लुभाने के बाद पहली बार गणेश आचार्य एक अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘हे ब्रो’ के साथ बडे पर्दे पर एक अलग किरदार में नज़र आयेंगे। हाल ही में ‘हे ब्रो’ की प्रमोशन के लिए नोएडा आए गणेश आचार्य ने बताया कि वे इस फिल्म को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यह रोल मेरे लिये करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा तथा सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बहुत ही मेहनत की है और उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा।
Ajay Chandok, Vidhi Acharya, Maninder Singh, Ganesh Acharya, Nupur Sharma and Hanif Hilal |
इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री नुपुर शर्मा ने कहा कि इस फिल्म से जुड़कर मेरा सपना साकार हो गया। मै हमेशा से ही ऐसा रोल करना चाहती थी। साथ ही फिल्म की निर्माता विधि आचार्य जोकि गणेश आचार्य की पत्नी भी हैं, उन्होंने अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म बनाने का अनुभव जा़हिर किया। इस अवसर पर मनिंदर सिंह, नुपुर शर्मा, हनीफ लाल व फिल्म के निर्देशक अजय चंडोक भी उपस्थित थे।