श्री ओ. पी. व्यास और एस. एस. डोगरा |
गत दिनों फेसबुक के माध्यम से मेरे पुराने मित्र श्री ओ. पी. व्यास जी, Asst. Registrar-Law (राष्ट्रीय मानव अधिकारआयोग ) से संपर्क हुआ। उन्होने मुलाक़ात करने की इच्छा व्यक्त की। व्यास जी एक ईमानदार सरकारी अधिकारी हैं तथा संस्कारी परिवार से हैं और रंगीले राजस्थान के मूल निवासी हैं। इन्होने बड़े ही बेबाक ढंग से, जान की बाजी लगाते हुए, नेपाल, उत्तरप्रदेश तथा पूर्वोत्तर राज्यों की सैंकड़ों नाबालिग बालाओं को यौन शोशित करने वाले दमनकारी दरिंदों से छुटकारा दिलाया था। उनके व्यक्तितत्व में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है। जनवरी, वर्ष 2009 में तत्काल राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति प्रतिभा पाटिल ने उन्हे देश के प्रति ईमानदार सेवाएँ प्रदान करने हेतु पुरस्कृत भी किया था। उस उपलब्धि पर पहली बार मैंने मार्च, 2009 में व्यास जी का इंटरव्यू लिया था। आप आज भी उस इंटरव्यू को निम्न लिंक के जरिये पढ़ सकते हैं।
श्री ओ. पी. व्यास पत्नी डॉक्टर सरोज व्यास के साथ |
खैर कल शाम को ही हमारी पुनः उनके घर पर मुलाक़ात हुई और आपस में बातचीत का दौर शुरू हुआ तो पता चला कि श्री व्यास जी के जाने-माने माननीय मुख्य न्यायधीश स्वर्गीय श्री जे. एस. वर्मा जी से बड़े ही करीबी पारिवारिक संबंध थे। और व्यास जी को श्री वर्मा जी के संग ईमानदारी व ज़िम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा भी मिली। जिसके लिए व्यास जी, अपने आपको बड़ा सौभाग्यशाली मानते है। वैसे justice रंगास्वामी, केंद्रीय जांच बूयरो के पूर्व निदेशक श्री डी. आर. कार्तिकेन जैसे हस्तियों के साथ भी बिताए कुछ सुनहरे पलों को भी सांझा किया।
डॉक्टर सरोज व्यास की किताब “अहसास अनूठे रिश्तों का” के साथ एस. एस. डोगरा |
(एस. एस. डोगरा-सम्पादक द्वारका परिचय समाचार पत्र)
निवेदन: आप अपने जीवन में कुछ यादगार पलों को हमारे पाठकों के संग शेयर करना चाहे, तो आपका स्वागत हैं। आप अपने अनुभव निम्न पते पर अथवा ईमेल के माध्यम से info@dwarkaparichay.com प्रेषित करें।
301, प्लॉट न. 9, तीसरी मंजिल, विकास सूर्या गैलेक्सी, सेंट्रल मार्किट, सैक्टर-4, द्वारका, नई दिल्ली-110075
नोट: यदि आपको हमारा समाचार पत्र नहीं मिला तो आप उक्त लिखित पते पर स्थित हमारे कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। किसी भी असुविधा के लिए, हमारी प्रशासनिक अधिकारी कुमारी नेहा से फोन न. 25075555 व 25075551 पर संपर्क करें।