रोहिणी पश्चिमी मैट्रो स्टेशन स्थित यूनिटी वन मॉल के प्रांगण में आज प्रयास ए कैंसर फ्री इंडिया जागरुकता अभियान का शुभारंभ कैंसर सर्वाइवर एवं डॉयटीशियन डॉ. दीपिका अजय भाटिया की अध्यक्षता में किया गया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी शिक्षाविद् श्री दयानंद वत्स समारोह में मुख्य अतिथि थे। प्रयास की प्रबंध निदेशक दीपिका अजय भाटिया ने इस मौके पर शिक्षविद् दयानंद वत्स को कैंसर जागरूकता. के लिए सम्मानित किया। समाजसेवी सीमा सूरी, इंदु भंडारी, सचिन तिवारी, रुपा शर्मा, के.डी आर्य, कपिल किशोर विशिष्ठ अतिथि थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न विधाओं की विशेषज्ञा नीरु सूद, रित्तू भाटिया, शिवानी विझानी, मनीषा चोपडा, सुनीता आनंद, डॉ. कीर्ति ढींगरा, डॉ. प्राथना, रोबिन मल्होत्रा, हर्ष कुमार, अरुण कौशल, अनिल अरोडा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि संयमित जीवन शैली और संतुलित आहार लेने से कैंसर के खतरे से बचाव संभव है। अगर हम स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो हमें अपने आहार में तुलसी, अदरक, लहसुन, हल्दी, अंगूर, अनार, ब्लू बेरीज, ब्रोकली, साग, अखरोट, फिश आयल कैप्सूल, विटामिन डी, धूप,पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और आक्सीजन, उचित मात्रा में पीने का पानी लेना होगा। दयानंद वत्स ने कहा कि कैंसर के कारणों में धूम्रपान, अल्कोहल, तंबाकू का सेवन, जंक फूड खाने, प्रदूषण, हारमोन की गडबडी, क्रॉनिक इंफेक्शन, प्लास्टिक के प्रयोग है।