द्वारका वासियों को निगम ने दिया अनोखा तोहफा
एस. एस. डोगरा
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के प्रथम वातानुकूलित सामुदायिक भवन के रूप में द्वारका वासियों को निगम ने अनोखा तोहफा दिया। गौरतलब है कि सैक्टर-22 मार्किट से सटे स्थित सामुदायिक भवन का उदघाटन श्री मुरलीमनोहर जोशी (सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा) ने अपने कर कमलों से किया।
श्री राजेश गहलोत-अध्यक्ष स्थायी समिति, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में श्री विजय गोयल-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष भाजपा, दिल्ली प्रदेश विशिष्ट अतिथि, श्रीमति सरिता चौधरी महापौर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, श्री कुलदीप सौलंकी, अध्यक्ष वार्ड समिति नजफ़गढ़, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, श्री कृष्ण गहलोत-नजफ़गढ़ जिला अध्यक्ष, श्री भूपेन्द्र गुप्ता-महरौली जिला अध्यक्ष, मटियाला क्षेत्र के महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह व श्री कुलदीप डबास सहित निम्न निगम पार्षद सुश्री शशि तोमर, श्री नरेश बालियान, श्री प्रदीप कुमार, सुश्री शिवाली शर्मा, सुश्री शशि प्रभा सौलंकी, श्री रमेश शर्मा-जिला अध्यक्ष, श्री रमेश शर्मा-मटियाला मण्डल अध्यक्ष, श्री अशोक शर्मा, श्री हरीश हरजाई, श्री रमेश गहलोत, श्री रमेश शौखन्दा, श्री कृष्ण गौदारा, श्री पवन शर्मा, श्री सत्य प्रकाश शौकीन, श्री आर. के. आनंद, ककरोला मण्डल के श्री कृष्ण कुमार, श्री राजदत गहलोत, श्री हरी नारायण शर्मा, श्री रविदास प्रमुख अभियंता, श्री मनीष गुप्ता (आयुक्त- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम), द्वारका फोरम के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार, द्वारका सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह यादव, सुश्री सिसिली कोडियान, सैक्टर-22 स्थित समस्त सोसाइटी के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री राजेश गहलोत ने द्वारका परिचय को बताया कि जल्द ही सैक्टर-23 में भी एक और सामुदायिक भवन जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। इसमें सामूहिक कार्यक्रम आयोजन के अलावा प्रथम मंजिल पर आधे में व्यामशाला तथा आधे में वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन तथा पढ़ने के शौकिनों के लिए पुस्तकालय खोलने की योजना भी शामिल है।