विश्व योग दिवस पूर्व संध्या पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार

इन दिनों ‌कोरोना महामारी में दुनिया की रूचि योग और आयुर्वेद में बढ़ी है जिसके चलते भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। दुनिया भर में वर्चुअल योग दिवस की तैयारियां चल रही हैं। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 21 जून विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में प्रख्यात योगाचार्यों के साथ योग करते विडियो भेजने वाले आरजेएस फैमिली व पाॅजिटिव मीडिया की परिचर्चा का आयोजन दो सत्रों में सायं चार बजे और चार बजकर पचास मिनट पर होगा।

राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन राम-जानकी संस्थान (आरजेएस)नई दिल्ली और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र, हुगली, पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।इसमें तकनीकी सहयोग आरजेएस स्टार मीडिया संस्थान डेली डायरी न्यूज़ का रहेगा। इस वेबिनार की अध्यक्षता डा. ईश्वर बासव रेड्डी निदेशक- मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्था,आयुष मंत्रालय,भारत सरकार करेंगे। अतिथि वक्ता होंगे विश्व भारती योग संस्थान के संस्थापक निदेशक- आचार्य प्रेम भाटिया ,स्वामी अमित देव-प्रधान योगाचार्य, श्री योगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट और योगाचार्य हीरा योगी।वेबिनार में आरजेएस के प्रेरणास्रोत एसडीओ(से.नि.) रामजग सिंह, आरजेएस आॅब्जर्वर व पूर्व ओएसडी दिल्ली सरकार दीप माथुर और सकारात्मक भारत आंदोलन के प्रथम सहयोगी सचिव  टीजेएपीएस केबीएसके सोमेन कोले प्रतिभागियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।  

वेबिनार का संचालन रेडियो ब्राॅडकास्टर उदय कुमार मन्ना करेंगे। योग प्रस्तुत करते विडियो भेजने वाले प्रतिभागी हैं-डा.विष्णुपुरी और डा.रंजु कुमारी-बिहार , डा.वहाब- तमिलनाडु, प्रो.राजकुमार कादियान और यशवीर कादियान-हरियाणा,डा.नरेंद्र टटेसर-दिल्ली,पत्रकार आशीष पाण्डेय-मध्य प्रदेश,पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय- उत्तर प्रदेश, शिक्षक रितु कपिल टेकरा-हिमाचल प्रदेश , बिहार से आरजेएस एडमिन शिक्षक अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, दयानंद सिंह, दिल्ली से योग प्रशिक्षक अनिशा वर्मा आदि भाग लेंगे।श्री मन्ना ने बताया कि अगला राष्ट्रीय वेबिनार जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर होगा जिसमें 21जून से 28जून तक अपने परिवेश की हरियाली के विडियो और फोटो आमंत्रित किए जाएंगे।