रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री रामदास आठवले ने आज अपने निवास स्थान, 11 सफदरजंग रोड, नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग की उपस्थिति में दिल्ली के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री दयानंद वत्स को 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। श्री आठवले ने श्री दयानंद वत्स को पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भी मनोनीत किया है।
अपने संबोधन में श्री आठवले ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज के गरीबों, दलितों ओर वंचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया(ए) काम कर रही है। इस अवसर पर श्री दयानंद वत्स ने कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से पश्चिमी व बाहरी दिल्ली देहात के लोगों की सामाजिक बेहतरी के लिए कार्यरत हैं। उन्हें क्षेत्र की जन-समस्याओं की जानकारी भी है। वत्स ने कहा कि वे पश्चिमी दिल्ली को आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र बुरी तरह पिछडा हुआ है और यहां के गांवों के ग्रामीणों, पुनर्वास बस्तियों, शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब,कमजोर, दलित और वचित वर्ग के लोगों की स्थिति बद से बदतर है।दिल्ली के बरवाला गाँव के निवासी दयानंद वत्स पिछले 40 वर्षों से शिक्षा, पत्रकारिता एवं समाजसेवा से जुडे हैं। श्री वत्स पिछले चार दशकों से सर्वहारा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।