Free Health & Legal advice camp held organized by Samajik Samrasta Manch, Dwarka

सामाजिक समरसता मंच, द्वारका जिला द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच व कानूनी शिविर आयोजित

(छाया एवं रिपोर्ट: एस.एस.डोगरा)

Watch video @link: https://youtu.be/mU2vGob74mk

आज भगवान वाल्मिकी जी के प्रकोत्सव के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मंच, द्वारका जिला द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच व कानूनी सलाह शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, जे जे कॉलोनी, सैक्टर 3, द्वारका में दिनांक 21अक्तूबर को आयोजित किया गया. शिविर की शुरुआत में सामाजिक समरसता मंच, दिल्ली के अध्यक्ष विनोद दिवाकर, प्रेम सिंह रावत-नेताजी नगर संघ चालक तथा नवीन कुमार झा-सदस्य, जिला टोली ने सामाजिक समरसता की परिभाषा एवं आम जीवन में इसकी महत्वता एवं उपयोगिता तथा देश का विकास विषय पर अपने अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए.

चौ.ब्रह्मप्रकाश चरक आयुर्वेद संस्थान, नफजगड़ के सौजन्य से वैध योगेश कुमार पाण्डेय, डॉ. पंकज कटारा, डॉ.नेहा गर्ग, डॉ. पूजा रानी, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ.राजेश मिश्र, विवेक-फार्मासिस्ट, दीपक- फार्मासिस्ट, अजीत एवं रामपाल की टीम ने लगभग चार सौ व्यक्तियों को लाभान्वित किया।

इस शिविर में रक्त शर्करा (शुगर) जाँच, रक्तचाप (बी पी) जाँच, आयुर्वेद चिकित्सा व् एक्यूप्रेशर द्वारा सभी उम्र व वर्ग के स्थानीय लोगों एवं प्रेरणा निकेतन संघ के भी दिव्यांग विद्यार्थियों को भी नि;शुल्क परामर्श एवं दवाईयाँ वितरित की गई. जबकि इस शिविर में प्रेरणा निकेतन संघ की संस्थापिका एवं अध्यक्ष मीनू सक्सेना ने भी शिरकत की. इस शिविर को सफल बनाने में द्वारका जिला टोली के समस्त सदस्यों डॉ.विपिन, धर्मपाल गौड़, अभिषेक नेगी, सीमा, पुष्पा नेगी, अनिला रावत, तेजराम, अधिवक्ता पी.एस.सिंह, मनोज, नरेश मिश्रा-शाखा कार्यवाह, अधिवक्ता सुरेन्द्र त्यागी-नेताजी नगर कार्यवाह, छविनाथ-ऐक्युप्रेशर एक्सपर्ट ने विशेष योगदान दिया.