नई दिल्ली: 09 अगस्त,2020: (द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क) हिम सामाजिक संगठन ने राष्ट्र निर्माण और जनसेवा के लिए लॉकडाउन में भी अत्यधिक सक्रिय दिखाते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कोरोना महामारी के दौरान संगठन ने पीएम केयर फंड में ₹51,000 (इक्यावन हज़ार रुपए), हिमाचल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹31,000 (इकतीस हज़ार रुपए) तथा हाल ही में अयोध्या श्री राम मंदिर के सिलान्यास हेतु ₹31000/-( इकतीस हज़ार रुपए) का उल्लेखनीय योगदान किया है.
हिम सामाजिक संगठन के आयोजक सचिव एवं मीडिया सलाहकार एस.एस.डोगरा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार हरिओम कश्यप-सरंक्षक, रवीन्द्र शर्मा-चेयरमैन, संजीव शर्मा-अध्यक्ष, जगदीशचंद शर्मा-महासचिव, उपाध्यक्ष-बाल कृष्ण शर्मा, कुलवंत सिंह रना, प्रताप चंद शर्मा, बालक राम चौधरी, कोषाध्यक्ष-दिनेश भरद्वाज, राम रतन शर्मा, सचिव-पंकज शर्मा, सहसचिव-संजय अवस्थी, बीर सिंह रियाल, जन संपर्क अधिकारी- विजय डोगरा कृष्ण कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य-राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, रमेश वर्मा,महेश शर्मा, मेघनाथ दादा, किरण कुमार दत्ता ने अपने-अपने स्तर पर दिन-रात समाज एवं देश सेवा दिशा में अतुलनीय योगदान देते हुए अपने संगठन का नाम रोशन किया है.
गौरतलब है कि मार्च 2016 से दिल्ली एवं एन सी आर में हिमाचली मूल निवासियों को एक ही मंच पर संगठित कर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान व्यवस्था, चिकत्सा शिविर, हिमाचली बच्चों के वैवाहिक रिश्तों हेतु मिलन, बुजुर्गों/विधवाओं को आर्थिक सहायता, आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा सहायता, नशा मुक्ति अभियान, प्राक्रतिक आपदा में केरल सरकार को भी एक लाख रूपये राशि योगदान कर निरंतर प्रयासों में जुटकर प्रेरक उदाहारण पेश कर रही है हिम सामाजिक संगठन. संगठन ने जग व्यास सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर रोहिणी, दिल्ली में इलाज करवाने आए या जॉब इंटरव्यू के लिए आए हिमाचलीयों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुफ्त में आवास सुविधा देता है जिसके लिए आप संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट www.himsamajiksangathan.org के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।