(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
२१ अप्रैल २०२०:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलग -अलग इलाकों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद कर रही है
*दिल्ली सरकार के नेता विधायक श्री विजेंद्र गुप्ता जी व आलोक शर्मा जी के यहां से हिम सामाजिक संगठन रजिस्टर्ड दिल्ली इंडिया, ने पिछले सप्ताह ५०० किलो (5 क्विंटल) चक्की से गेहूं पीसवा कर आटा भेजा जिस की डिमांड अाई थी। जो गरीबों तथा जरूरतमंदों के लिए चल रहे खाने/प्रसाद में यूज हो रहा है।
जिस भी मेंबर्स ने अब तक सहयोग दिया उनका बहुत बहुत धन्यवाद।
हमारा उद्देश्य : विकास और जन सेवा।
*औऱ इस ही कड़ी में दिनांक, 19 -04-2020 को “” हिम समाजिक संगठन संस्था “” दिल्ली ने बाहरी दिल्ली के कराला , बुध विहार , रामा विहार, वेगमपुर, रोहिणी , शाहबाद, बादली,कंझावला इलाके में सभी जरूरत मंद लोगोँ को खाद्य सामग्री घर-घर जाकर बांटी,
तकरीबन 100 परिवारों को अलग-अलग इलाकों में यह खाद्य सामग्री बांटी है,
* 20 – 04 -2020 को भी 100 परिवारों को “” हिम समाजिक संगठन संस्था “” दिल्ली अलग-अलग इलाकों में जाकर जिनको सही मायने में जरूरत है उनको बांटा।
*और आज २१ अप्रैल २०२० हमारी टीम और वॉलिंटियर कई स्थानों में हैल्थ हीरो बनकर जन सेवा के लिए निकले हुए है।
सभी किट तैयार है ।दिल्ली में अगर कही किसी को खाद्य सामग्री की जरूरत है जो आप किसी के भी संज्ञान में है तो आप जरूर बताएं। ये हमारा सौभाग्य होगा जी ।
एक बार फिर से सभी दानदाताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद्।
जो भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं,या वॉलिंटियर बनकर सेवा करना चाहते है, कृपया संगठन से संपर्क करें।
www.himsamajiksangathan.org