शहीद स्मृति चेतना समिति के तत्वावधान में आज समिति के संस्थापक स्वर्गीय रविचंद्र गुप्ता की 83वीं जयंती के अवसर पर रोहिणी सेक्टर-25 में संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्यों श्री प्रेमकुमार शुक्ला, श्री हरीश ग्रोवर, श्री देवीदत्त सजल और सेठ रामनिवास गुप्ता,श्री तिलकराज चावला, दिनेश गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष ,प्रवक्ता एवं पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी, राष्ट्रीय चेतना के मुखर शिक्षाविद् श्री दयानंद वत्स, सहित कवि कलाम भारती, नीतू निधि पांचाल को विशिष्ठ काव्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। अपने संबोधन में दयानंद वत्स ने कहा कि समाज और सरकार का दायित्व है कि वह शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए सभी तरह की सहायता तत्काल उपलब्ध कराए। शहीदों के बलिदान से ही समाज और देश सुरक्षित है।
प्रेम और भाईचारे की भावना की भावना से रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन अशोक विहार ने मनाई फूलों की होली
March 19, 2019
Celebrations, News-Events, Update