Humlog Indian television’s first soap opera completes 30 years today



श्री मनोहर श्याम जोशी

Hum Log was Indian television’s first soap opera, it began telecast on Doordarshan (DD1) on July 7, 1984 and with 156 episodes, was the longest running serial…


आज भी लोकप्रिय सीरियल हमलोग के कलाकार नन्हे लोगों के दिलों में रचे बसे हैं


एस.एस.डोगरा 

श्री मनोहर श्याम जोशी द्वारा रचित हम लोग ७ जुलाई १९८४ को पहली बार दूरदर्शन पर पारिवारिक व् सामाजिक ताने बने पर आधारित लोकप्रिय सीरियल प्रसारित हुआ.

गौरतलब है कि इसके कुल १५६ एपिसोड प्रसारित हुए इसमें नन्हे नामक चरित्र को अभिनव चतुर्वेदी ने बखूबी निभाया, उक्त सीरियल में नन्हे उस समय बेहद लोकप्रिय व् मुख्य भूमिका के लिए पुरे भारतवर्ष में घर घर में बेहद लोकप्रिय पात्र थे और उसके बाद १९८९ में अकांक्षा, १९९१ में सौदागर तथा १९९२ में सूर्यावंशी जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया.

परन्तु आज तीस वर्ष बाद भी उनकी लोकप्रियता कतई कम नहीं हुई है. जिसका साक्षात प्रमाण आज दोपहर हमलोग फेम नन्हे (अभिनव चतुर्वेदी जी जिन्हें मैं प्यार से भैया पुकारता हूँ) से फोन पर बातचीत हुई तथा पता चला कि उनका १९८४ में पुरे भारत में लोकप्रिय टीवी सीरियल को कल ही तीन दशक पुरे होने जा रहे हैं लेकिन हैरतंगेज विषय है कि भैया की लोकप्रियता आज भी कायम है. पिछले दो महीने पहले ही उनके संग MISSION BROTHERHOOD नामक फिल्म निर्माण में साथ सहयोग देने का सौभाग्य मिला और हम जहाँ भी उनके साथ घूमते लोग उनसे बात करने को उत्सुक रहते थे. आज फोन पर मेरी माता जी से भी उन्होंने बात की और मेरी माता जी भैया से बात करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहीं थीं. हालाँकि भैया ने बड़े भावुक अंदाज में आशीर्वाद भी लिया.

पूरे देश में एक संस्कारिक युवक नन्हे तीस वर्ष पहले जैसे ही आज लोगों के दिल में रचे बसे हैं. टीवी व् फिल्म कलाकार के आलावा वे उम्दा क्रिकेटर भी रहें हैं और वर्तमान समय में टीवी सीरियल व् फिल्म निर्माण में व्यस्तता के बाबजूद भैया सच में बेहद भावुक, सहज, सजग, गंभीर, कलाकार, जिंदादिल इन्सान हैं. ७ जून को लन्दन में उन्ही के बैनर तले फिल्म रिलीज हुई और वहां अनेक विदेशियों ने भी उनके काम की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए सराहना की. भैया. ईश्वर आपको लम्बी उम्र तथा उर्जा प्रदान करे ताकि आप अपने रचनात्मक कार्यों को बखूबी पूर्ण करने में कामयाव हो सकें. आई लव यू भैया

Pls. see the trailer of that most popular soap opera at the following link.

https://www.youtube.com/watch?v=DKjXsB0YUjo