दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा आठवें विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन

पूर्वांचल एकता मंच द्वारा द्वारका के ला-विस्तेरिया होटल में कार्यकारिणी की बैठक की गई। इस बैठक में सातवें विश्व भोजपुरी सम्मेलन के सफल आयोजन के बारे में चर्चा हुई और साथ ही साथ समीक्षा की गई। मंच के अध्यक्ष श्री शिवजी सिंह ने कार्यकारिणी की सराहना करते हुए आने वाले आठवें विश्व भोजपुरी सम्मेलन के आयोजन के बारे में कार्यकारिणी के समक्ष यह घोषणा की कि अगामी सम्मेलन का अयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस बैठक में श्री सिंह ने पूर्वांचल एकता मंच में पूर्वांचलियों की सदस्यता को बढ़ाने के लिए देशव्यापी अभियान का आह्वान किया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री मुकेश कुमार सिंह ने पूरे कार्यकारिणी की भरपूर प्रशंसा करते हुए मिलजुल कर साथ-साथ चलने की सलाह दी ताकि पूर्वांचल एकता मंच समेत पूर्वांचल की मर्यादा परस्पर बनी रहे।

पूर्वांचल एकता मंच की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हर वर्ष विश्व भोजपुरी सम्मेलन के साथ-साथ विश्व मैथिली सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। श्री एच.पी.सिंह, वी.एन.चैधरी, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, बी.आर.ओझा, रवीन्द्र दूबे, पी.एन.यादव, नागेन्द्र सिंह, पी.एस.सिंह, गोविन्द सरस्वती, राजकुमार वत्स,, एस.के.दूबे , मन्नू सिंह, डीके. मिश्रा, शशि कुमार, के.के.मिश्रा, संतोष सिंह, रंजीत मिश्रा, राकेश सिंह, , शंकर दयाल सिंह, डब्बू सिंह, संजीव कुमार सिंह और विजय चैधरी समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी पूर्वांचल एकता मंच के इस कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद थे।