दी टॉक रूम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल सम्मलेन-2020 आयोजित

नई दिल्ली 7 नवम्बर: 2020: (श्योर शॉट) कोविड-19 में जब स्कूली बच्चे घर पर ही बैठने को मजबूर हैं ऐसे में विश्वविख्यात शिक्षाविद्द-लेखिका सुश्री स्वर्लीन कौर द्वारा स्थापित “दी टाक-रूम” नामक अनूठे मंच के तत्वावधान में छ: दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल सम्मलेन-2020 का सफलतापूर्वक आयोजन किया.

इस सम्मेलन में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ, बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, प्रो.केडीएस बेदी, शैफाली चोपडा, सौरभ शुक्ला, मेजर मोहम्मद अली शाह, मॉडल-कलाकार दिनेश मोहन, ऑथर शैरी, लेखक मुकेश भटनागर, लीना दुआ, डिम्पल मेहता, नुपुर श्रीवास्तव, डॉ. याशना सिंह सहित लगभग पचास से अधिक लेखक, शिक्षाविद, प्रेरक वक्ताओं ने भारत के अलावा अमेरिका, दुबई, सिंगापूर, कुवैत, जापान , ओमान के हजारों जुड़े बच्चों संग अपने उपयोगी अनुभवों को साझा किया.

गौरतलब है कि सुश्री स्वर्लीन कौर दो दशकों तक बतौर पीजीटी-अंग्रेजी शिक्षिका के रूप में अध्यापन करने उपरांत “टाक-रूम” की स्थापना कर ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन माध्यम से देश-विदेश के छोटे-छोटे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत कर उनके व्यक्तिव का सर्वांगीण विकास करने में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रही हैं. उन्होंने “गुड वाईब्स मेक गुड लाइव्स” नमक एक बेस्टसेलर किताब भी लिखी है जिसमें युवाओं को कल्पनाओं एवं अनुभवों का सदुपयोग करने का पाठ सिखाया गया है, जिसे पढ़कर कोई भी व्यक्ति आम से खास बन सकता है.

स्कूली बच्चों में रचनात्मकता, व्यक्तित्व निखारना, आत्मविश्वास जाग्रति स्वर्लीन कौर मैम के रगों में रचा-बसा है जिसका साक्षात प्रमाण है अन्तर्राष्ट्रीय बाल सम्मलेन-2020. “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते है” दक्षिणी अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जी के उक्त विचार को चरितार्थ कर दिखाया है सुश्री स्वर्लीन कौर ने.