(द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क)
एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप अपना पहला वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार पिछले दिनों इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विश्व विख्यात उधमी बाबू लाल जैन बतौर मुख्यातिथि ने एम.एस. टॉक्स के सरंक्षक, अध्यक्ष आथर शैरी, महासचिव अधिवक्ता सुभाष शर्मा, मीडिया हस्ती डॉ.शरद कोहली, सचिव मुकेश भटनागर संग मिलकर दीप प्रज्ज्वल करते हुए की. उक्त समारोह में पुरे देश के विभिन्न प्रदेशों से आए प्रेरक वक्ताओं जहान्वी पवार, आरजू चौधरी, प्रवीण मेशरम, अमित मैशी, संतोष के. गुप्ता, ब्रिगेडियर सुशील भसीन, दीपिका अग्रवाल, तथा मेहमान वक्ता के रूप में जौली अंकल, आशीष जुनेजा और प्राची सिंह ने भी वक्ता के रूप में एक ही मंच पर अपनी निजी अनुभव एवं प्रेरक कहानियाँ साझा की.
अनूप खन्ना, अंजलि गुप्ता, आयरा, अंशु गुप्ता, गुरमीत कौर गिल, सिल्की मेहता, रंजीता नाथ घई, डॉ. गगनदीप कौर, अरविन्द चौहान, तान्या मित्तल, प्रकाश पाण्डेय, विनोद फुटेला, संतोष पाण्डेय, जिया फुटेला, मुनीश कुमार, विनय बब्बर, डॉ. अमित कौर पुरी, एस.एस.डोगरा, मधु खरे एवं सेवानिर्वत मेजर प्रदीप खरे को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया ताकि हमारे भावी युवा उनसे प्रेरित होकर नया इतिहास रचने में कामयाब हो सकें.
गौरतलब है कि एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप, पुरे देश के असली लोगों की असली कहानी असली अनुभवों एवं कौशल विकास में विभिन्न क्षेत्रों से प्रेरक व्यक्तित्व को प्रेरणा के तौर पर उजागर करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है. इसी सिलशीले को सार्थक बनाने के उद्देश्य से यह इस कार्यक्रम के आयोजक एवं एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप के संस्थापक-अध्यक्ष ऑथर शैरी ने द्वारका परिचय को बताया कि इस बार कांफ्रेंस की थीम “लोस टू विन” विषय पर केन्द्रित रहा ताकि विशेष तौर पर हमारे देश के युवा प्रेरित हो सकें. इसी सुवसर पर मुकेश भटनागर द्वारा लिखीत तथा अधिवक्ता सुभाष शर्मा द्वारा सम्पादित “लोस टू विन” पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक के माध्यम से जीवन की विपरीत स्थितियों में भी उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ प्रेरक व्यक्तियों की प्रेरक गाथाएँ प्रकाशित की गई हैं. ऑथर शैरी स्वयं प्रभावशाली लेखक-व्यक्ता भी हैं जो देश के विभिन्न प्रान्तों में भी अपने प्रेरणास्रोत वक्तव्यों के लिए युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं. इसी कड़ी में आठ वर्षीय तवलीन अरोड़ा की पेप टॉक्स, वरिष्ठ लेखक अंकल जौली द्वारा लिखित ‘ग्राफोलोजी – कामयाबी की मास्टर चाबी’ प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ लेखक शम्मी सुख की किताब ‘कामयाबी की ओर’ तथा पत्रकार-लेखक एस.एस.डोगरा की ‘मीडिया – एक कदम आगे’ का भी विमोचन किया गया.
इस आयोजन में रश्मि सिंह, डॉ. जे. चक्रवर्ती, उमा शर्मा, अमिंदर सिंह, हरप्रीत कौर, अंकुर हांडा, रिंकू पॉल, जसकिरण धाम, गुंजन शर्मा, रेशम चावला, सुखदेव सिंह, शिप्रा हरप्रीत कौर, नीतू सिंघल आदि ने भी शिरकत की.
इसी समारोह के अंतर्गत भेद बैंड, पल्लवी सिंह द्वारा पेश किए गए नृत्य एवं बाल कलाकार गुरमान सिंह द्वारा प्रस्तुत दिलकश गीत ने खूब तालियाँ बटौरी. पुरे कार्यक्रम का मंच संचालन वर्तिका और वंसज जग्गी ने किया.