प्रमुख समाजसेवक पंडित स्व.मदन लाल शर्मा के सपने साकार हो रहे हैं

(एस.एस.डोगरा)

पिछले दिनों रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल में 27 जुलाई को प्रमुख समाजसेवक पंडित स्व.मदन लाल शर्मा की 19वीं पूण्यतिथि पर भव्य आयोजन किया गया. सुबह से ही भारतीय हिंदू परंपरा अनुसार हवन-भजन कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे.  स्व.मदन लाल शर्मा जी के सुपुत्र विजय शर्मा, शम्भू शर्मा एवं सुनील शर्मा समाज में शिक्षा, राजनीति, समाजसेवा के माध्यम से अपने पिताश्री के सपने साकार कर रहे हैं.  गौरतलब है कि स्व.मदन लाल शर्मा जी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्रह्मशक्ति ट्रस्ट व युवाशक्ति एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक के माध्यम से अपने जीवन का अधिकांश समय  समाजसेवा में ही व्यतीत किया. जिसके कारण उनके अनगिनत चाहने वाले थे जो उनके स्वर्ग सिधार जाने के बाद भी उनकी 19वीं पूण्यतिथि पर सच्चे मन से श्रधान्जली के लिए आयोजन स्थल पर मौजद थे. इस मौके पर सेक्टर-३, रामा विहार एवं बुद्द विहार की तीनों शैक्षिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अपनी सुरीली वाणी से भजन प्रस्तुत किए. इसके अलावा सुप्रसिद्ध गायक मांगेराम अत्री, महेश आनंद तथा राजकुमार चाँद ने विशेष रूप से स्व.मदन लाल शर्मा के प्रेरक व्यक्तित्व को समर्पित कई भजन पेश किए और खूब तालियाँ बटौरी.

द्वारका परिचय से बातचीत करते हुए उनके सुपुत्र विजय शर्मा-चेयरमैन युवाशक्ति मॉडल स्कूल एवं शम्भू शर्मा- पूर्व निगम पार्षद ने बताया कि अगले वर्ष बाबूजी की पूण्यतिथि और भी विशाल स्तर पर आयोजित की जाएगी.

इस अवसर कई जानी-मानी हस्तियां   भी मौजूद थी जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रमेश कुमार, पूर्व विधायक सुरेन्द्र, विधायक महेंद्र गोयल, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त, नरेंद्र यादव, सुरेन्द्र सोलंकी, डॉ. नरेश, कँवर पाल सिंह, अनिल शर्मा, राजेश लिलोठिया, राजेश डबास, विधायक राखी बिडला, मनीष शर्मा, कमल कान्त शर्मा, भागीरथ शर्मा, मोहित शर्मा, कार्तिक शर्मा, पारस शर्मा, हरिन्द्र कुमार-प्रधानाचार्य-रोहिणी स्कूल ने भी स्व.मदन लाल शर्मा के आदमकद चित्र पर उनकी आत्मा की शांति हेतु अपनी-अपनी श्रधान्जली अर्पित की.