(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
4 जून, 2020: दिल्ली / लगभग सवा दो महीने के कोरोना- लॉक डाउन के बाद प्रकृति खिलखिला रही है।पेड़-पौधों में प्राकृतिक छटा किलकारी भर रही है। नदियां कल-कल, छल-छल बह रही हैं। वातावरण से प्रदूषण गायब हो गया है और हवा शुद्ध हो गई है। लेकिन हमारे पिछले कर्मों का प्रकृति हिसाब ले रही है और आज हमें अम्फान और निसर्ग जैसे चक्रवाती तूफानों और असमय बारिश से जूझना पड़ रहा है। यही नहीं जलवायु परिवर्तन से भी फसलों और जान माल का नुकसान हो रहा है। इन्हीं परिस्थितियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए राम जानकी संस्थान, आरजेएस,नई दिल्ली और तपसिल जाति प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र, हुगली प.बंगाल द्वारा डिजिटल संगोष्ठी राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय वेबिनार में आठ राज्यों से आरजेएस फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया के वैसे प्रकृतिप्रेमी जुड़ेंगे जिन्होंने अपने घरों में लगाए पेड़-पौधों की फोटो और वीडियो को आरजेएस वट्सअप ग्रुप से जुड़े 25 राज्यों के लोगों तक साझाकर पर्यावरण के प्रति प्रेरणा और जागरूकता फैलाने का सकारात्मक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम जैव- विविधता पर 5 जून2020 को 3 तीन बजे और तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर दो सत्रों में प्रकृति प्रेमी परिचर्चा करेंगे। इसमें अतिथि वक्ता हैं गांधीवादी हेम भाई ,डॉ. डी.साहा, डा.वहाब,डा.विष्णु पूरी,प्रिया दत्ता ,दीवान सिंह, सुरजीत सिंह दीदेवार, राजेश शर्मा, एस.एस. डोगरा, एस.एम.शुक्ला और नयनतारा आदि ।
आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में सभी का स्वागत आरजेएस के आॅब्जर्वर दीप माथुर और धन्यवाद ज्ञापन टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले करेंगे। इसमें तकनीकी सहयोग दिल्ली डायरी न्यूज़ का रहेगा। वेबिनार के प्रतिभागी होंगे रिंकल शर्मा, लवली शर्मा, प्रिया कुमारी, डा.नरेंद्र टटेसर, आशीष पाण्डेय,अजय कुमार, भानुप्रताप सिंह, दयानंद सिंह और एक विद्यार्थी सत्यम आदि। राष्ट्रीय वेबिनार में दिल्ली एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश,बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,असम, और तमिलनाडु आदि आठ राज्यों के प्रकृति प्रेमी भाग ले रहे हैं। अगले महीने होनेवाले वन महोत्सव में टीम आरजेएस फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया द्वारा पौधारोपण करते फोटो और वीडियो को वट्सअप नं 9811705015 से देशभर में साझा किया जाएगा।
(रिपोर्ट सौजन्य :उदय मन्ना )