मंगल पांडे और बटुकेश्वर दत्त को श्रद्धांजलि दी गई

उत्तर प्रदेश ,गाजियाबाद के अर्थला गाँव मे शुक्रवार को आरजेएस, राम जानकी संस्थान नई दिल्ली की ओर से 94 वीं सकारात्मकत बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय (जयंती 19जुलाई) और बटुकेश्वर दत जी (पुण्यतिथि 20जुलाई) तथा   स्थानीय व्यक्तित्व श्री ब्रहम पाल पंचाल को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । भारत के 22 राज्यों में देश को सकारात्मक भारत बनाने का अभियान आरजेएस राम जानकी संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना जी की अगुवाई मे पत्रकार और समाज सेवी मिलकर  चला रहे हैं ।

बैठक के आयोजक संपादक दीन दयाल ने कहा कि नई पीढ़ी को अपने महान क्रांतिकारियों के बारे में बताना जरुरी है।इन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की हवा में‌ सांस‌ ले रहे हैं। आजाद देश में बटुकेश्वर दत्त के साथ तत्कालिन राजनीतिज्ञों ने बहुत ही नाइंसाफी की। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था।हमें हर कदम पर इनका साथ देना चाहिए। आरजेएस सकारात्मक दिवस 24 जुलाई को दिल्ली में लोकार्पण किया जाएगा।बैठक में आरजेएस स्टार दीन दयाल, रेशम दयाल बैठक के सहयोगी हरि ओम जी, क्राइम पर्दाफाश के एडिटर प्रदीप शर्मा , रुद्रा दयाल , मौजुद रहे । इसके अलावाआरजेएस की 94वीं बैठक में अर्थला गांव , गाजियाबाद के  संदीप पांचाल , रवि चौहान , दीपक चौहान , दीपक तोमर , महेश मास्टर , गुड्डू , सुरेश नौटियाल , दिनेश चौधरी , सचिन चौधरी नंबर 11 शिवम पवार , जॉनी मलिक , तिवारी जी , जॉय पांचाल , जेम पांचाल , नील चौहान , पृथ्वीराज चौहान आदि लोग मौजूद थे जिन्होंने मंगल पांडे और महान हस्तियों को ब्रह्मपाल पांचाल जी को श्रद्धांजलि दी।