द्वारका श्री रामलीला की भव्यता एवं सुव्यवस्था ने प्रभावित किया-सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली: द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित रामलीला की भव्यता एवं मंचन की सुव्यवस्था ने प्रभावित किया. उक्त शब्दों से संबोधित किया भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने. उन्होंने रामलीला सोसाइटी के मुख्य सरंक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश गहलौट की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे जो भी कार्य करते हैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हैं और इसी का जीता जगता उदहारण है द्वारका श्री रामलीला का यह भव्य आयोजन. द्वारका श्री रामलीला के छठे दिन भोजपुरी कला सम्राट एवं सांसद मजोज तिवारी ने भी मंच पर अपनी मीठी वाणी से चौपायिंयाँ गाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.

राम वनवास, राम-भारत विलाप, सीता हरण,जटायु वध, रावण सीता संवाद, राम-सुग्रीव मित्रता, हनुमान मिलन, के आकर्षक दृश्यों को प्रतिभाशाली कलाकारों ने पेश कर खूब तालियाँ बटौरी . एशिया की सबसे बड़ी उपनगरी द्वारका में दुनिया का सबसे बड़ा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अशोक यादव एवं महासचिव राजीव सोलंकी ने दावा किया कि यहां की रामलीला दिल्ली ही नहीं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन कर रही है।

गौरतलब है कि भव्य एवं अति आधुनिक क्रोम पर मंचित इस भव्य रामलीला मंचन को देखने पिछले छ: दिनों में अस्सी हजार से भी अधिक दर्शक रामलीला स्थल पर आकर देख चुके है. इस मौके पर मुख्य सरंक्षक राजेश गहलौट, अध्यक्ष अशोक यादव, कृष्ण गहलोत, संजीव गोयल, प्रवेश सहरावत, जय भगवान कटारिया, राजीव सोलंकी, शशि तौमर, सुखविन्दर कौर, एस.एस.डोगरा, संजय, नीलम शर्मा,सुरेश सोलंकी, कुलदीप डबास, सिसिली कोडियान, आशा वार्ष्णेय, अनुपमा भटनागर, प्रतिमा खंडेलवाल, प्रीतपाल सिंह, प्रताप सिंह, आदेश वालिया, दीपक, रमेश गहलोत, सहित समस्त श्री रामलीला के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।