आरजेएस एडमिन और आयोजक शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि इस अवसर पर गुरू नानक देव जी,भारत रत्न मदन मोहन मालवीय ,पक्षी विज्ञानी सलीम अली और स्थानीय सकारात्मक व्यक्तित्व , कलाप्रमी व शिक्षक स्व०मास्टर मुंशी सिंह-श्रीमती कुसुम कुमारी को श्रद्धांजलि दी गई।पत्रकारों में अमरेंद्र मिश्रा ,कुणाल सिंह, समाजसेवी भानू प्रताप सिंह, बेरथ और चंदन कुमार सुपुत्र श्री मुंशी सिंह उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए व्यवहार-परिवर्तन विषय पर भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। राम-जानकी संस्थान, नईदिल्ली यानि RJS के प्रेरणास्त्रोत श्री रामजग सिंह और आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने एजुकेशन सेंटर(IEC) रतनाढ़, भोजपुर (बिहार) पहुंचकर विद्यार्थियों को “स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए व्यवहार-परिवर्तन” विषय पर मार्गदर्शन दिए थे इससे भाषण प्रतियोगिता की तैयारी करने में बच्चों को मदद मिली थी ।8-10 वर्ग में कक्षा आठ के सत्यम आदित्य सुपत्र श्री अजय कुमार प्रथम वहींद्वतीय स्थान श्री रविन्द्र कुमार सिंह की सुपुत्री दिव्या कुमारीऔर तृतीय स्थान कक्षा आठ के रितिक कुमार सुपुत्र श्री योगेन्द्र सिंह को मिला।कक्षा 5-7 में प्रथम स्थान श्री शत्रुघ्न सिंह की सुपुत्री कक्षा सात की प्रीति कुमारी को मिला वहीं द्वितीय स्थान कक्षा छ: की अंजलि कुमारी सुपत्री श्री प्रदीप कुमार और तृतीय स्थान श्री संजय कुमार के सुपुत्र कक्षा पांच के दीपक कुमार को मिला।इसी के साथ-साथ दोनों कैटगरी में पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आरजेएस-आइडियल एजुकेशन सेंटर के संयुक्त प्रयास से सेंटर के सभी शिक्षक उत्साहित हैं।बच्चों को बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि आरजेएस-आइडियल एजुकेशन सेंटर का कदम सराहनीय है। आयोजक अजय कुमार ने जल्द ही आइडियल एजुकेशन सेंटर में एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।
आरजेएस की बैठक में बिहार में बच्चों को ईनाम वितरण
November 14, 2019
News-Events, Update