पटना( टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) सकारात्मक भारत का सपना लिए अन्य राज्यों प.बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद बिहार यात्रा पार्ट 3 का आगाज़ राम-जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में 8अक्टूबर नई दिल्ली से शुरू हुई जो 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में पहुंचकर संपन्न हो गई।बैठक में आरजेएस के प्रेरणास्त्रोत रामजग सिंह -जनकदुलारी देवी और डा.सत्येन्द्र कुमार सिंह -इंदु सिंह , तथा आरजेएस के क्वेश्चन सेटरडा.अभय कुमार-मिनाक्षी प्रभा को मिला आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड 2019 का सम्मान।बैठक में बिहार के सकारात्मक व्यक्तित्वों स्व० लालदेव सिंह-छठी देवी व स्व०दूजा सिंह-राजपति देवी और स्व०जेहल महतो तथा स्व० पूर्ण चंद आर्य नामक मेमोरियल चार अवार्ड 2020, 19जनवरी में प्रदान करने की घोषणा हुई।
आरजेएस फैमिली से जुड़े सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और उनके भाई प्रणव कुमार के साथ साथ रहमान 30 के ओवैदुरहमान और तरेगना के सिद्धेश्वर पाण्डेय से बातचीत ने बिहार यात्रा को सफल बना दिया।इसके साथ साथ कसाप गांव, भोजपुर जिला में पुस्तक प्रेमी रामदयाल सिंह से.नि.शिक्षक ,ललिता देवी और राजकुमारी देवी , विवेकानंद,मिथलेश आदि लोगों के साथ गांव की बात हिंदी और भोजपुरी बोली में की गई। मसौढ़ी पटनाजिला में राजऋषि प्रसाद से मगही बोली में बातचीत हुई।इसके अलावा पाटलिपुत्र यानि पटना के इतिहास पर अरविंद कुमार से भी बात हुई और रवि शेखर प्रकाश ने आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 पर अपने विचार साझा किए।
“सकारात्मक जीवन सफल जीवन” पर आरजेएस की 111 वीं सकारात्मक बैठक में आर्यभट्ट की धरती तरेगना- स्थित जे. एम. मेमोरियल नर्सिंग होम,मसौढ़ी में 19 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुई बैठक में विशिष्ट अतिथि हजरत साईं ग्राम के सरपंच अनिल कुमार ने डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह की ग्रामीण क्षेत्र में जे एम मेमोरियल नर्सिंग होम द्वारा दी जा रही बेहतरीन सेवा के लिए ग्राम वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि मसौढ़ी से पटना 30 किलोमीटर है ऐसी स्थिति में नर्सिंग होम में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को जीवनदान मिल जाता है। सकारात्मक सोच के लिए डॉक्टर सत्येंद्र सिंह और श्रीमती इंदु सिंह को आरजेएस अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे इस इलाके में अन्य चिकित्सकों को भी सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी ।डा.सत्येद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने नर्सिंग होम में स्टाफ को निर्देश दिया है कि पैसों के अभाव होने के बावजूद किसी मरीज की चिकित्सा में कोई कमी नहीं रहे।नर्सिंग होम में कई बार चुनौतियां आईं। इलाज के उपरांत आनेवाली बाधाओं जिसमें मोरबिडिटी और माॅरटिलिटी भी शामिल है, जिसके कारण डाक्टरों, उनके सहायकों और मरीजों के परिजनों में उत्पन्न नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने वाले हमारे पिताजी 85 वर्षीय अनुभवी श्री रामेश्वर प्रसाद सिंह जी का रोल अहम है।
आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन देशहित में अच्छा प्रयास है।बैठक के अध्यक्ष श्री मन्ना ने लोगों को अपनी मातृ बोली मगही को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।बैठक मेंरामसागर प्रसाद सिंह और प्रीतम प्यारे ओटी के व्यवस्थापक,संजीव शर्मा एक्सरे इंचार्ज,नीतिश कुमार जी दवा दुकान ,ओपीडी,ओटी और वार्ड में बेहतरीन सेवाएं देने वाली अनुप्रिया कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी ,इलेक्ट्रिशियन संजय कुमार . अविनाश कुमार बब्लू, राॅकी , चंद्रशेखर आज़ाद, सतीश कुमार,राकेश कुमार और अजय कुमार भी मौजूद रहे।सभी ने सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प लिया।अशोक पुरी कालोनी,पटना में आयोजित 110वीं बैठक में स्वतंत्रता सेनानी डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि और जयप्रकाश नारायण तथा वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।बैठक में एडीएम ओमप्रकाश नारायण (से.नि.) ने दिनकर की कविता सुनाई और कहा कि भूमिहीनों को जमीन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यपालक अभियंता डी सिंह (से.नि) ने आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन का समर्थन किया,प्रो.बजरंग प्रताप हिंद केसरी (वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा ने स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी डा.राममनोहर लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक में वासुदेव प्रकाश (से.नि.पदाधिकारीSBI)प्रो.अशोक कुमार वर्मा (से.नि.प्राध्यापक DAV महाविद्यालय,सिवान) ,डा.महमूद आलम _शिक्षक बसंतपुर उच्च विद्यालय,रतनाभ प्रसाद शिक्षक-बीएमएस अदालत गंज,पत्रकार रवि शेखर प्रकाश, और अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे।108वीं व109वीं बैठक के आयोजक और आरजेएस एडमिन शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि एम.जे.कपिलदेव उच्च विद्यालय और आइडियल कोचिंग सेंटर,रतनाढ़ , भोजपुर में आयोजित बैठक में 14 अक्टूबर को विद्यार्थियों के लिए लेखन तथा क्विज और ईनाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बैठक को समर्थन देने आए एक दर्जन स्थानीय पत्रकारों के हाथों10वीं कक्षा की अंजलि कुमारी को प्रथम,प्रीति सिंह को द्वितीय और प्रिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह 9वीं व अन्य कक्षाओं के लिए आयोजित लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी को प्रथम,ममता कुमारी को द्वितीय ,सत्यम आदित्य को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रतनाढ़ के आइडियल कोचिंग सेंटर में आयोजित 109वीं बैठकके क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रितिक कुमार,द्वितीय प्रिंस कुमार और तृतीय पुरस्कार रिशु कुमार को मीडियाकर्मियों ने प्रदान किया।सभी कैटगरी में पांच-पांच पुरस्कार दिए गए।बैठकों में आरजेएस स्टार और दिल्ली के रेडियो ब्राॅडकास्टर पार्थ सारथि थपलियाल से विद्यार्थियों को ऑनलाईन बातचीत सुनाई गईजो बेहद प्रभावशाली साबित हुई। स्कूल के प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह,शिक्षकगण श्रीकांत सिंह,विजय कुमार ,मौ.अख्तर हुसैन, श्रीमती सूरजमणि कुमारी,वीरेंद्र सिंह विजेता, नरेंद्र पाल,जनेश्वर सिंह,मौ.रियाजुद्दीन और आइडियल कोचिंग सेंटर के शिक्षकगण श्रीमती चंचू कुमारी,चंदन कुमार,अमित कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार आदि ने बैठक सहयोग किया।बैठक के सकारात्मक पहलुओं को फैलाने के लिए इलाके के पत्रकारगण सहित समाजसेवी भानूप्रताप सिंह और कुंदन दा और प्रबुद्ध ग्रामीण बदरूद्दीन अंसारी,अनिल कुमार सिंह,मुखिया विनोद कुमार चौधरी,संजय कुमार पंडितों,रामनगीना सिंह, अखिलेश्वर मिश्र,विजय सिंह,अरूण कुमार अनू निराला और प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक के आयोजक अजय कुमार ने कहा कि आइडियल एजुकेशन सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में 12 नवंबर को आरजेएस की बैठक में “स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन ” विषय पर भाषण-प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।