नीम हाकिम झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ जागरूकता अभियान

जागरूक नागरिक – स्वस्थ भारत

Social development Welfare Society (Regd. NGO) के तत्वाधान में Delhi Health Services, Govt of NCT Delhi कि भागीदारी से नीम हाकिम झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया गया. इसके तहत राजकीय उच्त्तर माद्यमिक विधालय गाँव शाहाबाद मोहद. पुर में एक दिवसीय जागरुक कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान संस्था टीम द्वारा विधालय के छात्रो के साथ मिलकर झोला छाप डाक्टर नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकी उपस्थित सभी ने काफी सराहना की. 
संस्था अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा जी अभियान कि शुरुआत करते हुए कहा कि संस्था दुवारा शेत्र में पांच अलग अलग स्थानों पर कैंप एवं नुक्कड़ नाटक के जरिये नीम हाकिम झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ लोगो को जागरूक करने कि योजना हैं. इस अभियान में हमने जगह जगह सडको पर बैठे देशी दवाखाने, फेरी लगाकर चूर्ण व दवाई बेचने वाले, डाइरेक्ट कमिस्ट से दावा लेकर इलाज करवाने तथा काम्पाउदर व अस्पताल या डाक्टरों के सहयोगियों दुवारा इलाज करने वालो को मुख्य रूप से टार्गेट राखा हैं. जिनकी सेवाएं गरीब व गाँव के लोग बहुत जयादा लेते हैं. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को सन्देश देना है कि आपने व आपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए इलाज हमेशा क्वालिफयिद डाक्टर से ही करवाए . 
 मुख्य प्रवक्ताओ में Dr Monika (Delhi Heath Service), Dr. Anil Dutt (Team SDWS), Sh Jaiparkash ( Nigam Parshad Bijwasan ward), Sh युगल किषर दिवेदी जी ( Social worker), Mr Soumitra (Rangshree NGO), Sh Shetrapal Ji (Ex. Education Officer), Sh Netrapal Ji (Principal) Sh M.L Meena (Vice Principal) सभी ने बच्चो व उपस्थित लोगो को झोला छाप डाक्टरों के इलाज से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा इलाज हमेशा क्वालिफयिद डाक्टर से ही करवाने के लिए प्रेरित किया. डा अनिल दत्त जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि सभी बुखार एक जैसे नहीं होते और दवाइया भी दिनों दिन नयी आ जाती हैं और इन डाक्टर्स को ये ज्ञान नहीं होता और साधारण बुखार कि दवा दे देते हैं और उम्र तथा वजन इत्यादि का भी ख्याल नहीं रखते इससे मरीज कि हालत बहुत ख़राब हो जाती हैं. पेट में दर्द हैं तो उल्तरा साउंड करवा लो या काफी खर्चीले टस्ट लिख देंगे जहाँ इनके कमिसन बंधे होते हैं. दिल्ली सरकार व भारत सरकार ने काफी अस्पताल व डिस्पेंसरी खोल रखी हैं जहाँ फ्री इलाज होता हैं आपको इनकी सेवाए लेनी चाहिए .

कार्यकर्म के दौरान निगम पार्षद श्री जय प्रकाश के दुवारा विधालय के SC, ST, बच्चो को जिन्होंने अपनी कक्षा में Ist IInd IIIrd स्थान प्राप्त किया हैं उन बच्चो को विधालय कि तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया.