Road encroachment on Palam Ext Sec-7 Dwarka

नरेश लाम्बा
जनता की आवाज़

Palam ext sec-7, Ramphal chowk main road गंदगी व् अवध कब्जो कि वजह से Dangerous Zone बन चूका हैं.  आज हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि में रोड के फूटपाथ पर चलना हमारे बुजुर्गो व बच्चो के लिए अपने जान जोखिम में डालनी पड़ती हैं . लगभग दोनों फूटपाथ पर पुरे रोड पर workshop, motarcycle repair, restaurant, electric shop, hardware आदि के दुकानदारो ने सामान रखा हुवा हैं. Car acceseries or car repair वालो ने तो wheel aligment or wheel balancing system फूटपाथ पर ही establish कर रखा हैं . motor cycle वाले फूटपाथ पर दुकान के सामने टेंट लगाकर कार्य करते हैं . जिससे फूटपाथ और सड़क दोनों बंध हो जाते हैं . resturant, Dhabe फूटपाथ पर ही तंदूर , रसोई और खाना खाने कि टेबल लगा रखी हैं जिनकी वजह से फूटपाथ बंध हैं और सड़क पर ग्राहक कि बहुत ज्यादा संख्या में गाड़िया .

इन सब कारणों से Old Aged, Children, Women, Handicapped etc को फूटपाथ छोड़ कर में रोड से और वह भी रोड के बीचो बीच से निकलना पड़ता हैं . जिससे इनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता हैं. आए दिन साईकिल सवार बच्चो का गाडियों रिक्शा से टकराना , बुजुर्गो को चोट लगना, एक्सीडेंट होना आम बात हो चुके हैं . हमे अपने बच्चो को रोड पर भेजने में डर लगता हैं कि पता नहीं वह सही सलामत आएगा कि नहीं . दुवारका का सबसे भीड़ वाले बाज़ार में पूरा दिन रात अफरा तफरी का माहोल रहता हैं .

आपसे निउवेदन हैं कि हमारी परेशानी कि गंभीरता को समजते हुए इसको Concerned Department or Person तक पहुचाये .