पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा संस्कृत संगोष्ठी एवं अटल सेवा सम्मान आयोजित

राष्ट्रीय पत्रिका हिम उत्तरायणी पत्रिका का लोकार्पण करते हुए मुख्यातिथि सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी


द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क)

Email: info@dwarkaparichay.com

नई दिल्ली : पर्वतीय लोकविकास समिति एवं हिम उत्तरायणी पत्रिका द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कृत संगोष्ठी, विशेषांक लोकार्पण, अटल सेवा सम्मान तथा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थे सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी। संस्कृत पर बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया श्री लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय ने और संस्कृत की उपलब्धि एवं उपयोगिता पर चर्चा की दिल्ली संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने। समारोह की अध्यक्षता जेएनयू के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सी. उपेन्द्र राव ने की।

द्वारका परिचय मीडिया समूह के प्रबंधक संपादक एस.एस.डोगरा को “अटल सेवा सम्मान” से सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी

इस अवसर पर समिति द्वारा देश के जिन विद्वानों को संस्कृत गौरव सम्मान प्रदान किया गया उनमें वेब्ज की अध्यक्ष एवं संस्कृत विदुषी प्रो. शशि तिवारी, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र पंत, भारत संस्कृत परिषद के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र मिश्र, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर के संकाय सदस्य डॉ. कैलाशनाथ तवारी, प्रसिद्ध कवि एवं आर.एस.एस. पीजी कॉलेज पिलखुआ के प्राचार्य डॉ. वागीश दिनकर, मिलान, इटली में आयुर्वेद व संस्कृत के प्रचारक डॉ. स्वामीनाथ मिश्र एवं मोतीलाल नेहरू कॉलेज डीयू के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. श्रीवत्स शास्त्री प्रमुख हैं। इस अवसर पर अटल सेवा सम्मान पाने वालों में सुल्तानपुर, यूपी के वरिष्ठ कवि देवनारायण शर्मा, नागरी लिपि परिसर के महामंत्री डॉ. हरि सिंह पाल, वरिष्ठ पत्रकार एस.एस. डोगरा, शिक्षाविद एवं एनडीटीएफ महामंत्री डॉ. वी.एस. नेगी, वरिष्ठ कवि एवं हिन्दी सेवी आर.एस. सुन्दरम आदि प्रमुख हैं। जिन शिक्षकों को पर्वतीय लोकविकास समिति ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान किया उनमें पीजीडीएवी कॉलेज के प्रो. डॉ. मनोज कुमार कैन, दौलतराम कॉलेज की डॉ. शारदा गौतम, जेएनयू के प्राध्यापक डॉ. अमिताभ उपाध्याय, शिक्षाविद डॉ. कमल मल्होत्रा, दिल्ली प्रशासन के डॉ. अर्जुन चौधरी, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय हरिनगर की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती कामायनी जोशी और शिक्षाविद डॉ. अवनीन्द्र कुमार वर्मा प्रमुख हैं। जिन महानुभावों को हिम उत्तरायणी सेवा प्रदान किया गया उनमें वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी, एडवोकेट संगीता शर्मा, दि संडे पोस्ट के एसोसिएट एडिटर गुंजन कुमार, मोतीलाल नेहरू कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अनिरूद्ध कुमार सुधांशु और जाकिर हुसैन कॉलेज के डॉ. मारुफ उर्र रहमान प्रमुख हैं। समारोह में हिम उत्तरायणी पत्रिका के संस्कृत अंक का भी लोकार्पण किया गया।

पत्रिका की ओर से प्रबंध संपादक संजीव सोलंकी, सह संपादक डॉ. ऋचा वशिष्ठ और डॉ. विदुषी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। विपिन थपलियाल-प्रचार सचिव, पर्वतीय- लोकविकास समिति ने द्वारका परिचय को बताया कि समारोह का संचालन समिति के अध्यक्ष व पत्रिका के संपादक सूर्य प्रकाश सेमवाल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी ने किया।