वृक्ष हैं तो ही पृथ्वी पर जीवन है: दयानंद वत्स


सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं पर्यावरण प्रहरी शिक्षाविद् दयानंद वत्स एवं स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं सदस्यों के सान्निध्य में स्कूल के सैंकडों छात्रों और शिक्षकों ने मेगा पौधारोपण अभियान के तहत विद्यालय परिसर और रोहिणी सेक्टर-29, डीडीए जिला पार्क में बडी संख्या में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् दयानंद वत्स की अगुवाई में विद्यार्थियों ने वृक्ष बचाओ पर्यावरण बचाओ विषयक जन- जागरूकता रैली भी निकाली ।


विद्यार्थियों ने सैकडों की संख्या में पौधारोपण किया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हैं तो पृथ्वी पर जीवन है। पेडों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को स्वयं आगे आना होगा। पौधारोपण करते समय छात्रों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति में पेडों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इस मौके पर कृषि शिक्षक श्री जी.एस कुशवाहा, माली श्री शीशराम सहित बडी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।