श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था और समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार के सयुंक्त तत्वाधान में जनरल मेडिकल कैंप का आयोजन


श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था और समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित मनोरंजन केंद्र में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर संस्था के प्रधान कार्यालय बी-70, मधु विहार, उत्तम नगर में जनरल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मधु विहार, महावीर एन्क्लेव, राजापुरी, भरत विहार और बिंदापुर से वरिष्ठ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य जांच के लिए उपस्थिति दर्ज कराई| जिसमे भारी संख्या में महिलायों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य के प्रति खुलकर बात कि इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि मधु विहार क्षेत्र में एकमात्र ऐसी संस्था है, जो बुजर्गो के प्रति समर्पित होकर अपना योगदान कर रही है|

मेडिकल जांच में विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे कमजोरी, घुटनों के दर्द, सांसो का फूलना, गैस की समस्या, घबराहट, हाई एवं लो बी. पी. तथा दिल एवं थायराइड की समस्या पर विचार विमर्श के तहत डॉ. (Lt col) टी. के. दास जी ने मनोरंजन केंद्र में आए लगभग 60 वरिष्ठ नागरिको का मेडिकल जांच किया गया| इस अवसर पर श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी. के. सिंह ने बताया कि यह संस्था वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित होकर अपना योगदान कर रही है, और भविष्य में भी करती रहेगी| इस अवसर पर रानी सिंह, ज्योति कुमारी, कुसुम सक्सेना, ऋतू सिंह, वीरेन्दर कुमार चौधरी धर्मराज विश्वकर्मा, टी. पी. गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिको के बीच अपनी बात को रखा| जिससे की वरिष्ठ नागरिक अपने आप में अकेला महसूस न कर सके| श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था ने ठाना है, वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है!