16-अप्रैल-2017 को भारत रतन डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की 126वी जयंती मधु विहार द्वारका में श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था एव गैल इंडिया, इंडियन आयल,सी.सी.आर्,टी एव मैथली भोजपुरी अकादमी एव न्यू एरा एजुकेशनल कोन्सन्तेंट के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे एन.एस.आई.टी. कॉलेज के प्रोफ्फेसर स्यमाकांत झा जी मुखातिथि के रूप में अपने विचार रखे जिसमे NGO के बच्चो द्वारा संस्कृति कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया.
हजारो लोगो ने कार्यकर्म में भर लिया जिसमे डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, डॉ.संजीव कुमार, केंद्रीय विधालय कि प्रचारिया श्रीमती रंजना गंगवार सत्येन्द्र कुमार और रास्ट्रीय पत्रिका कर्रेंट खबर के संपादक मो.नूर हसन रांची, झारखण्ड से कार्यकर्म में उपस्थित होकर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा – कि बाबा साहब जो कार्य देश हित में किया उसी का देन है की वंचित समाज बराबरी का हक़ ले रहा है
कार्यकर्म में संस्था के संस्थापक महासचिव भाई. बी.के. सिंह ने मंच के संचालन करते हुए कहा कि मधु विहार वार्ड में एक मात्र NGO हे जो बाबा साहब से प्रेरणा से अनुसूचित जाती जन जाती अल्प्संख्यंक एव OBC के गरीब मजबूर छात्र –छात्राओ एव महिलायों को विभिन्न प्रकार के प्राशिक्चन दे कर उनको आत्म निर्भर बनाने में योग दान दे रही हे और कार्यकर्म में दिलशाद तन्नु, सुमन, ममता, अंजुम, ऋतू सिंह, सठेन्द्र कुमार, चंद्रकांत सिंह आदि उपस्थित रहे l