दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में आज पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ.. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 130 जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ द्वारा 33वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स के अनुसार संघ पिछले 32 वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता आ रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में गणमान्य विशिष्ठ शिक्षाविदों को समारोह में उनकी सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल, दिल्ली के जल, समाज कल्याण, कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम, विख्यात संतूर वादक पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी ने शाल एवं प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले कुछ प्रमुख लोग हैंः.- हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानतोष कुमार झा, आर्यभट्ट कालेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, जानकी देवी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वाति पाल, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाईड सांइसेज की प्राचार्या डॉ. पायल मागो, एस. एल. एस डीएवी पब्लिक स्कूल, मौसम विहार की प्रिंसिपल डॉ. वंदना कपूर, डीपीएस आर. के पुरम की प्राचार्य वनिता सहगल, दिल्ली. पुलिस पब्लिक स्कूल , सफदरजंग एंकलेव के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत वासुदेव, जी. डी गोयनका स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल डॉ. रागिनी कौल, गाइडेंस कॉउंसिलर रेशमा यास्मीन, ऋतु शर्माा, सम्मानित होने वाले प्रमुख शिक्षाविद् हैं।