इस प्रतियोगिता के चैम्पियन आॅफ चैम्पियनंस खिताब जुनियर वर्ग में रोहित शैराॅन सीनियर वर्ग में सुनिल चैहान ने जीता। अन्य विजेता इस प्रकार हैं सव जुनियर वर्ग मे 30 किलो में दमन, पुश्पिन्दर , अर्जुन, 35 किलो में भानु प्रताप सिंह, विशाल झा, लविश, 40 किलो में अमित यादव, सिद्धार्थ, मुकुल त्यागी 45 किलो में तवनप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, रतनेश, 50 किलो में हरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रियांशु जुनियर वर्ग में 50 किलो में नवीन, सन्नी यादव, 55 किलो में प्रभप्रीत सिंह, रिंकु, 60 किलो में सागर, मों0 गुलफाम, सन्नी कुमार, 65 किलो में टीमक चंद, धिरज लुथरा, 70 किलो में हरमीत सिंह, गुरशरन सिंह, गौरव, 75 किलो में रौहित शैराॅन , सहजप्रीत सिंह, सीनियर वर्ग में 55 किलो में ललित कुमार, रिंकु, पंकज, 60 किलो में संदीप सिंह, ललित कुमार, मोनु सिंह, 65 किलो में दिपांकुर मेच, अभिशेक रावत, टीमकचंद, 70 किलो में ज्योत सिंह, सरनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, 75 किलो में जगजीत सिंह, वरूण जिंदल, अविनाश, 80 किलो में सचिन, रविंद्र सिंह, रोहित शैराॅन, 85 किलो में संदीप शैराॅन, राम, साहिल जैन 90 किलो में दमन, सुरेश यादव, मोहन शर्मा 100 किलो में संजय देशवाल, सौरव सिंह, वरूण 110 किलो में अंकित, राॅबिन, 110 किलो में सुनिल चैहान, सुरेश महिला वर्ग में 25 किलो में नैंना कश्यप, 35 किलों में साक्षी गर्ग, अतिका, गुलिस्ता 40 किलो में शिल्पी, साइमा, नेहा झा, 70 किलो में श्रुती बावा, धवनी 80 किलो में गुलशन कौर, इशमीत कौर. इस प्रतियोगिता के रेफरी सुरेद्र कुमार, दिवेश , राजेंद्र सिंह, सुनील चैहान, संदीप सिंह, दिनेश, फैजल, अमित कुमार, मोनु, संदीप शैराॅन, मोहन शर्मा, और मुख्य कोच लक्ष्मण सिंह भंड़ारी भी टीम में हैं।
14वी दिल्ली आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता संपन्न
February 16, 2015
Update
आर्मरेस्लिंग संघ नई दिल्ली के तत्वाधान में 14वी दिल्ली आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 फरवरी को जीटीबीआईटी काॅलेज, राजोरी गार्डन, मे किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन सरदार औंकार सिंह थापर, सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा, श्री रंवींद्र गुप्ता, श्री रौशनलाल गौरखपुरिया, श्री प्रवीण कुमार, सरदार अमर जीत सिंह, डा0 रोमिंदर कौर रंधावा, श्री सतीश जिंदल, श्री शंकरदास बंसल, श्री सुरेंद्र वलेचा, श्री कनवरजीत सिंह केजी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
संघ के मुख्य सचिव और प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर पहले व दूसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का चयन टीम दिल्ली के लिए किया गया जो उत्तराखण्उ मे होने वाली राश्ट्रीय आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता 2015 में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगी।