प्रेमबाबू शर्मा
देश की अग्रणी मार्किट रिसर्च कम्पनी वर्ल्ड वाइड अचीवर की तरफ सेग्लोबल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2015 का आयोजन होटल रैडिसन ब्लू दिल्ली में किया गया है। इसअवार्ड के द्वारा, भारत में सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा देने वाले की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार बाजार सर्वेक्षण और मत संग्रह के आधार पर दिए . इस विशाल समारोह में 70 पुरस्कार दिए गए।पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीपद यसो नायक नेकी। इस मौके पर पदमश्री जितेंदर कुमार वीएस प्रेजिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मौजूद थे।
देश की अग्रणी मार्किट रिसर्च कम्पनी वर्ल्ड वाइड अचीवर की तरफ से ग्लोबल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड्स2015 का आयोजन होटल रैडिसन ब्लू दिल्ली में किया गया है। इस अवार्ड के द्वारा, भारत में सबसे अच्छीचिकित्सा सेवा देने वाले की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।इस अवार्ड्स समारोह में करीब 70 भारतप्रमुख डॉक्टर, सर्जन, क्लीनिक, अस्पताल, शोधकर्ताओं, कंपनियों, व्यक्तियों और संघटनो को सम्मानितकिया. जिसमें हीरानंदानी हॉस्पिटल बेस्ट हॉस्पिटल फॉर इनोवेशन वेस्टर्न इंडिया, हिमालयन रिसर्च बेस्ट yoga एंड नथ्रोपाथ्य रिसर्च इन्स्टिटूड इन ईयर , वाडिया मैटरनिटी हॉस्पिटल मोस्ट प्रॉमिसिंग मैटरनिटीहॉस्पिटल वेस्टर्न इंडिया , अपोलो हॉस्पिटल भुबनेश्वर बेस्ट इमर्जिंग मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ईस्टर्नइंडिया , कटिहार मेडिकल कॉलेज बेस्ट मेडिकल कॉलेज इन नार्थ ईस्ट , सागर हॉस्पिटल बेस्ट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नार्थ ईस्ट , भक्तिवेदांता हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट बेस्ट मल्टी स्पेशियलिटीहॉस्पिटल इन महाराष्ट्र ,पुनरवाना आयुर्वेद हॉस्पिटल बेस्ट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल इन ईयर,आदि को विभिन्नकैटेगरी में पुरुस्कृत किया गया व अपने अपने छेत्रो मे बेहतरीन डॉक्टर्स को भी पुरस्का देके सम्मानित कियागया। ये पुरस्कार बाजार सर्वेक्षण और मत संग्रह के आधार पर दिए . इस मौके पर पदमश्री जितेंदर कुमारवीएस प्रेजिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मौजूद थे ।
इस मौके पर हेल्थ सेकटर के लोगो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने जोर देते हुएकहा की भारत मे स्वस्थ्य की बेहतरी के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों को साथ मिलकर देश के हित मेकाम करना चाहिए ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके और एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो।
अवार्ड के बारे में बोलते हुए वर्ल्ड वाइड अचीवर के निदेशक प्रदीप चौधरी ने बताया की , “आमदनी में बढ़ोतरी,सूचनाओं की तेजी से प्राप्ति, और स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी और वित्तीय सुविधाओं में वृद्धिसे उपभोक्ता ज्यादा सतर्क हो गए हैं। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गया है। वेउपभोक्ताओं को कम कीमत पर अच्छी सेवा देने को तैयार हैं। इस अवार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रमें सबसे अच्छी सेवा देने वाले लोगों की पहचान की की गयी |