निवेदिता एवं एआर फाउंडेशन संस्था द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्रों में नेक , ईमानदारी से काम कर देश का नाम रोशन करने वाले लोगों को ह्यूमैनिटीज अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाता है । इस अवार्ड के लिये देश-प्रदेश से विभिन्न धुरंधरों ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2017 थी ।
दिल्ली की तरफ से मयूर विहार के रहने वाले उत्कर्ष उपाध्याय को यंग अचीवर्स अवार्ड के लिये मनोनीत किया गया था और अब 25 फरवरी को अवार्ड दिया जायेगा । उत्कर्ष मयूर पब्लिक स्कूल , आई . पी. विस्तार में दसवीं कक्षा के छात्र , ज़ी मीडिया के उद्यम एन. वाय. एस. में नवोदित पत्रकार , ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य , मारवाह स्टूडियो में भी सक्रिय हैं , रचनात्मक दुनिया मीडिया अकादमी के संस्थापक स्वयंसेवक व टाइम्स ऑफ इंडिया के छात्र संस्करण का विद्यालय रिपोर्टर के तौर पर नियुक्त हैं । उत्कर्ष दो वर्ष पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न व्यक्तित्वों के साक्षात्कार ले चूकें हैं और अभी भी अग्रसर हैं । इस साल 30 जनवरी को उत्कर्ष 16 वर्ष के हुए हैं और अगले दिन य़ानी 31 जनवरी को वे अवार्ड के लिये मनोनीत हुए , अवार्ड के लिये नाम निश्चित होने पर माता-पिता ,शिक्षकों एवं उनके मित्रों ने बधाईयाँ व आशीर्वाद दिया ।