तावडू – कस्बा क्षेत्र के गांव स्थित बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु गोधाम में रविवार 30 जुलाई को मासिक हवन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर कामधेनु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया। यह सिलाई केंद्र महावीर इंटरनेशल गुरुग्राम के सहयोग से शुरु किया गया । जिसमें ग्रामीण अंचल की जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समारोह में मुख्यअतिथि वैपकोस के सीएमडी श्री आर के गुप्ता ने कामधेनु गोधाम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री गुप्ता जी के तरह हर अधिकारी को सेवानिवृति के बाद इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने चाहिए ताकि उनका बाकि का जीवन सफल हो सके और वे देश, समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि देश विदेश में हजारों करोड की परियोजनाओं पर काम किया है लेकिन गोधाम में गोपालन, जैविक खाद, पंचगव्य , बायोगैस सयंत्र उनसे कहीं अधिक लाभकारी और प्रगतिशील दिख रहे हैं।ै श्री गुप्ता ने वैपकोस कंपनी की सीएसआर के तहत पांच लाख रुपये देने की घोषणा की ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि मघ्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आरके गर्ग, आईपीएस, ने कामधेनु गोधाम को एक आदर्श गौशाला बताया और कहा कि देश में ग्रामीण विकास, प्रगति कामधेनु गोधाम का माडल अपना कर हासिल की जा सकती है। गाय हमारी आर्थिक, सामाजिक उन्नति का आधार रहा है। उन्होंने कामधेनु गोधाम में चार प्रकार के स्थापित बायोग्ेस प्लांटों, गोअर्क एवं गोनाइल बनाने की कार्यशाला का अवलोकन किया और इनमें अपनाई जा रही तकनीक की सरहाना की। इस मौके पर आरएसएस के हरियाणा प्रांत के संपर्क विभाग से जुडे एवं विवेक शिक्षा समिति के चेयरमेन श्री महावीर भारद्धाज ने कहा कि पूरे देश में कामधेनु गोधाम जैसी गोशालाएं स्थापित करने की आवश्यकता है। हर घर में एक गाय का पालन हो। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की कामधेनु गोधाम गोसंरक्षण के साथ गोसंवर्धन का कार्य भी कर रहा है।
कामधेनु गोधाम के संस्थापक चेयरमैन श्री एसपी गुप्ता ने गोबर से घर में गैस एवं बिजली, खेतों में खाद तथा बीमारियों में औषधि के रुप में अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गव्य विकिरण विरोधी है। विदेशों में विशेष तौर से जापान में इसका पूरा फायदा उठाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने महावीर इंटरनेशनल गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री अभय जैन का सिलाई केंद्र स्थापित करने में आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि सिलाई केद्र में महिलाओं छह माह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीन भी निशुल्क दी जााएगी जिसके आधार पर वह आत्मनिर्भर बन सके और नौकरी भी कर सके। श्री गुप्ता ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तभी हमारा समाज स्वावलंबी बनेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य महानुभवों ने प्रभु श्री कृष्ण जी के प्रिय वृक्ष कदम को लगाकर वनमहोत्सव का शुभारंभ किया। हवन में यजमान के तौर पर श्री आशुतोष गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा गर्ग शामिल हुए। गोधाम की अध्यक्षा श्रीमति शशि गुप्ता ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य महानुभावों को स्मृतिचिंह भेंट किए। इस मौके पर जरुरतमंद गोभक्तों को पंचगव्य निर्मित औषधि वितरित की गई। समारोह में आए सभी गोभक्तों ने गोवंश को सवामणि अर्पित की और प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक श्री योगेश मोदी आईपीएस, दिल्ली पश्चित विहार सत्यमेव जयते फाउंडेशन के संचालक श्री राजेश गोयल, दिल्ली से अनमोल मोती संगठन की अध्यक्षा स्नेहलता गर्ग, प्रसिद्ध समाजसेवी विजयपाल गर्ग, श्रवण गुप्ता , श्री महेंद्र मित्तल, श्री मनीष मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति कविता मित्तल, अनुव्रत न्यास के प्रभारी श्री रमेश कांडपाल जी, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री धर्मपाल पहलवान कोटा, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री अभय जैन एवं श्रीमती मंजु जैन, श्री राजकुमार अग्रवाल,डॉ पवन, श्री महेश वर्मा जी अशोक विहार दिल्ली , तावडू से श्री सुनील ंिजंदल, श्री फतेहचंद बंसल, श्री धर्मबीर गर्ग उर्फ पप्पू , श्री महेंद्र गोयल, श्री रमेश आर्य, श्री विनोद गर्ग, श्री बीबी गुप्ता पूर्व कार्यकारी अभियंता बिजली निगम, श्री नरेश गुप्ता, श्री अनुपम गुप्ता उर्फ विक्की, श्री ब्रिकम गुप्ता गुडगांव, श्री अजय पोदार, श्री रवि ंिसंघल मालिबु टाउन, श्री जगदीश बवेजा , मृदुल खेमका, अश्वनी भारद्धाज, राजकुमार अग्रवाल श्री भगवत शर्मा ,अनिल कुमार बिस्सर अकबरपुर, श्री नवीन शर्मा सूंध निवासी, मोहम्मदपुर सरपंच श्री सुभाष यादव , हिपा गुरुग्राम से डाक्टर अभय श्रीवास्तव, इंजीनियर श्री अमित कुमार सहित क्षेत्रीय गांवों केे गणमान्य लोग एवं गोधाम प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।