सिटिज़न’स रिपोर्टर
नरेश लाम्बा चैयरमन विद्यालय कल्याण समिति
१२ अगस्त , २०११: आज गाँव शाहाबाद मोहम्मद पुर के राजकीय उच्चतर बाल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया.
१२ अगस्त , २०११: आज गाँव शाहाबाद मोहम्मद पुर के राजकीय उच्चतर बाल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सतप्रकाश राणा, विद्यालय कल्याण समिति के चैयरमन श्री नरेश लाम्बा, उप पर्धानाचार्य श्री मीणा साहब द्वारा धव्जारोहन किया गया . उसके बाद विधायक श्री सतप्रकाश राणा, चैयरमन श्री नरेश लाम्बा जी ने विद्यालय में पेड़ लगाकर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया. श्री नरेश लाम्बा जी के मुताबिक स्कूल में 650 पेड़ लगाये जायेंगे हमारे स्कूल में 600 छात्र व 40 अन्य स्टाफ हैं एक छात्र एक पेड़ नारा दिया गया हैं. ये सभी पेड़ City Plants Million Trees This Monsoon के तहत Delhi Park and Garden Society Environment Deptt. Govt. of NCT Delhi. के सहयोग से श्री नरेश लाम्बा जी द्वारा मंगवाए गए हैं. इसके बाद पर्यावरण बचाओ हरियाली बढायो विषय पर बचो कि कला प्रतियोगिता शुरू कि गयी.
इस बार यह स्वतंत्रता दिवस हमारे विधालय के लिए बहुत ही ख़ास हैं माननीया मुख्य मंत्री जी , श्री सतप्रकाश राणा, दैनिक जागरण के सहयोग व श्री नरेश लाम्बा जी कि मेहनत से हमारे विद्यालय में कामर्स विषय शुरू हो गया हैं. जिसके लिए सभी का धन्यवाद .
Distt.S/W/ B में कुल 82-83 स्कूल हैं जिसमे 43 सिर्फ लड़कों के हैं इस 43 स्कूलों में केवल हमारे स्कूल का परिणाम दसवी व बारहवी में सौ प्रतिशत परिणाम आया हैं. दिल्ली में केवल सत्तर स्कूलों का परिणाम सौ पर्तिशत हैं जिसमे हमारा विद्यालय एक हैं. ये सब शिक्षक एव बच्चों कि मेहनत का परिणाम हैं.