यह सब दाता की ही मर्जी है:- कैलाश खेर


प्रेमबाबू शर्मा

यूं तो हम सभी वाकिफ हैं सूफी गायक कैलाश खेर की लोकप्रियता से, लेकिन उनकी इसी लोकप्रियता में चार चाँद और लग जाते हैं जब उनके गाये गीतों को अंतराष्ट्रीय स्तर का कोई गायक या संगीतकार स्टेज शो में हजारों – लाखों श्रोताओं के बीच गाता है. 
ऐसा ही कुछ हुआ जब जापान के लोकप्रिय जैज संगीतकार रिचर्ड बोना ने कैलाश खेर का लोकप्रिय तेरी दीवानी गीत गाया. रिचर्ड कोई ऐसे ही संगीतकार नही हैं. उनके अनेकों एलबम आ चुके हैं और संगीत जगत में उनका एक अलग ही स्थान है. रिचर्ड ने कैलाश खेर का यह गीत काफी पहले अपने एक स्टेज शो के दौरान गाया था.

रिचर्ड बोना के इस परफोर्मेंस के बारे में जब कैलाश खेर को पता चला तो वो बहुत ही खुश हुए कि उनकी लोकप्रियता कहाँ तक जा पंहुची पंहुची है. फिर भी उन्होंने बस इतना ही कहा की, यह सब दाता की ही मर्जी है.