94वीं जयंती पर अटल इरादों वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में अटल इरादों वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को चनकी 94वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वत्स ने माननीय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और.से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ बिताए गये क्षणों को याद करते हुए वत्स ने कहा कि वे एक कोमल हृदय कवि, सजग पत्रकार और राष्ट्रधर्मी राजनेता के रुप में जन-जन.में लोकप्रिय थे। अटल जी को हिंदी से अनन्य प्रेम था। विरोधी पक्ष के लोग भी उनका बहुत आदर सम्मान करते थे। स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के अनावरण के समय दिल्ली के श्यामा प्रसाद कालेज, पंजाबी बाग में उनके सान्निध्य का दुर्लभ अवसर मुझे मिला। देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाने में उनकी भूमिका स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है। वे इस पृथ्वी पर सचमुच एक महामानव के रुप में अवतरित हुए। वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व करिश्माई था।