पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह

रिपोर्ट :–संजय कुमार गिरि

10 सितम्बर, 2019 को प्रसिद्धि कवियत्री श्रीमती पुष्पलता सिंह द्वारा रचित चार पुस्तकों मन का बोझ (उपन्यास),बिखरते रिश्ते(कहानी संग्रह), हर राह सूनी (काव्य संग्रह),अंधेरों से दूर (काव्य संग्रह) का लोकार्पण हिंदी भवन, नई दिल्ली में देश के जाने माने प्रसिद्ध साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री रमाकांत शुक्ल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी दिल्ली के सेवानिवृत्त उप- महानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी एवं कवि डॉ प्रवीण शुक्ल ने कार्यक्रम की शोभा बढायी। डॉ अशोक मधुप, श्री ओमप्रकाश प्रजापति ,श्री जगदीश मीणा, श्रीमती ममता किरण ,डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर, श्री पी.के.आजाद ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर दूर दराज़ से आये 40 से अधिक कवि व कवत्रियों ने श्रीमती पुष्पलता को अपनी शुभकामनाएं दी, एवं अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से वातावरण को काव्य सुरभि से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति रतन ने बहुत शानदार अंदाज़ में किया। इस अवसर पर पुष्पलता सिंह ने सभी अतिथियों को शॉल,पटका, पुष्पहार, उपहार भेट कर सम्मानित किया | ट्रू मीडिया के सम्पादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को भी सम्मानित किया |इस अवसर पर डॉ मनोज कामदेव ,नयन सिंह नयन ,संजय कुमार गिरि कीर्ति रतन को साहित्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया !

श्री तेजवीर सिंह , ऊषा सिंह, प्रेमलता अंजलि अरोड़ा , सतीश कपूर,अब्दुल वसे, अविनाश,कुसुम चौहान, सन्तोष, एस एस डोगरा,प्रदीप आर्यन प्रवीण,गजेन्द्र जाधव निधी मुकेश भार्गव भी कार्यक्रम में सहभागी रहे l