बवाना विधानसभा क्षेत्र के सभी राजकीय माध्यमिक, उच्चतम माध्यमिक और सर्वोदय बाल एवं कन्या विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियों के तमाम सदस्यों के सम्मानार्थ एक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय बवाना में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र एवं उत्तर पश्चिमी लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री गूगन सिंह ने राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर की एस.एम .सी के सदस्य श्री जितेंद्र कौशिक, अनिल शर्मा सहित बवाना, शाहबाद दौलतपुर गांव, शाहबाद डेरी, बरवाला, पूठखुर्द, जेजे कालोनी बवाना, नांगल ठाकरान, कटेवडा, दरियापुर, हरेवली व कई अन्य विद्यालयों की प्रबंधन समितियों के सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र ने इस मौके पर सभी सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने सभी एस.एम.सी को अपने स्कूलों में जरुरी काम तत्काल कराने एवं रखरखाव के लिए वित्तीय अधिकार दिए हैं। आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने एस.एम सी को वित्तीय अधिकार देकर सशक्त बनाने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे देश में एक अभूतपूर्व प्रयोग बताया है।
श्री वत्स ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन कर शैक्षिक सुधारों के लिए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर जो कार्य किया जा रहा है उससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास बढा है। एस.एम.सी का गठन भी सरकार द्वारा अभिभावकों और स्कूलों में सीधा संवाद कायम करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर एस.एम. सी कॉर्डिनेटर सुश्री रितु, आप नेत्री श्रीमती उमिंद्रा राणा बडी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।