रियल हीरो ऑफ उत्तराखंड, वीरेन्द्र सिंह रावत, एक उत्तराखंड का स्टार जिसने खेल के लिए समर्पित भाव से अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है जिसने खेल के लिए नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेची, जेल गया, बदनामी सही, शोषण सह ओर फिर पाया बड़ा मुकाम जिसने उत्तराखंड का नाम रोशन प्रदेश, भारत और विश्व Manchester Landon मे उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल को एक नई पहचान दिलायी ओर भारत सरकार की संस्था से 7 नेशनल पुरूस्कार प्राप्त किए जिसमे मुख्य मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स award 2016, राष्ट्रीय खेल सेवा रतन award 2016 ओर पद्म श्री खेल रतन अवार्ड 2018 के लिए नामित हुवा है, रावत के द्वारा तैयार उत्तराखंड के खिलाड़ी एक मात्र खिलाड़ी जितेन्द्र सिंह बिष्ट अल्मोड़ा निवासी को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप 2017 मे खेला ओर आज भी भारतीय टीम मे खेल रहा है ओर 4 खिलाड़ी भी भारतीय टीम मे खेल रहे हैं 8235 खिलाड़ी, कोच ओर रेफरी को training दे चुका है ओर 615 खिलाड़ी कोच ओर रेफरी का उचित भविष्य बन गया है ओर वीरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर बनी sort फ़िल्म international film festival 2018 मे भी सभी को पीछे छोड़ते हुवे selected हुई ओर 21,22,23 September को Dehradun मे आयोजित film festival 2018 मे दिखायी गयी ,सभी ने बहुत पसंद की ओर अवार्ड भी प्राप्त किया बॉलीवुड के famous डाइरेक्टर रमेश शिपी, ख्याली , राजेंद्र गुप्ता, विवेक वासवानी, सुरेंद्र पाल, किरण जुनेजा, उत्तराखंड मंत्री हरक सिंह रावत, रेखा आर्य जी के द्वारा बहुत प्रशंसा की, इस sort film को उत्तराखंड के famous डाइरेक्टर ओर एक्टर कांता प्रसाद जी द्वारा बनाई गई है ओर फूल साइज़ की फ़िल्म जल्दी ही दिवाली से पहले आप सभी के सामने होगी जिसमे वीरेन्द्र सिंह रावत के संघर्ष ओर उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा.
बड़े बैनर के लिए भी फ़िल्म एक्टर शाहरुख खान की फिल्म “राजू बन गया जैनटल मैन” के डाइरेक्टर विवेक वासवानी जी फ़िल्म की स्टोरी बहुत पसंद आई ओर accept की कहा जल्दी ही वीरेन्द्र रावत रियल स्टोरी पर फ़िल्म बनाएंगे