भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने पार्कों में स्टील की वेंच एवं डस्टबीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। लोनी रोड शाहदरा स्थित जीडी राठी मिल पार्क में एक बेंच एवं एक डस्टबीन संयम लगाकर उन्होंने इस कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश जैन, निगम पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर, भाजपा नेता श्री जितेंद्र महाजन, श्री आनंद त्रिवेदी, श्री विकास त्यागी, श्री वीरेंद्र खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
श्री मनोज तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी डीडीए पार्कों में सुविधानुसार स्टील की बेंच और डस्टबिन लगाए जाएंगे, योगा सेंटर और राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ऐसे पार्कों में एक बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा। उन्होने कहा कि सुबह-शाम हजारों लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरणीय वातावरण की तलाश में ऐसे पार्कों का रुख करते हैं। पार्कों में पर्याप्त ओपन एयर जिम पहले ही लगाए जा चुके हैं, जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ायी जाएगी, बच्चों के लिए झूले लगाकर बच्चों की सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 11 पार्कों में यह सुविधाएँ दी जाएंगी एवं हरित पट्टियों तथा पार्कों की पहचान कर इस संख्या का विस्तार किया जाएगा, लगभग पाँच सौ बेंच एवं डस्टबीन लगाने का काम शुरू हो गया है।