दिल्ली भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से श्रीनिवासपुरी मंडल में कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन, लैब टेक्नीशियन, कान नाक गला, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, मैमोग्राफी, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सीए 125, बच्चेदानी कैंसर, पैप स्मीयर, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, सीबीसी, बीपी मेजरमेंट, बीएमआई पुरुषों तथा महिलाओं में लंग कैंसर का एक्सरे, पीएसए मशीन द्वारा रक्त परीक्षण प्रॉस्टेट कैंसर, हेड एंड नेट एग्जामिनेशन एंड एंडोस्कोपी जैसे 10 से 15 हजार तक के मुफ्त टेस्ट क्षेत्र के निवासियों को मुहैया करवाये गये।
इस अवसर पर डाॅक्टरों के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, श्रीनिवासपुरी वार्ड निगम पार्षद स्थाई समिति उपाध्यक्ष दक्षिण दिल्ली नगर निगम श्री राजपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष श्री रोहतास कुमार, जिला कार्यालय मंत्री श्री विजय धवन, श्री महिंद्र नरूला, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश कुमार,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हरजिंदर सिंह सोढ़ी, सुश्री उपमा चैहान, श्री राजू बदलानी, श्री राम भरोसे, श्री शिव कुमार गौतम, श्री श्याम बिहारी, श्री वीरेंद्र गौतम, श्री सुरेश आर्य, श्री सतीश शर्मा चुन्नू, श्री महेंद्र कुमार झंडू, श्री संतु भाई, श्री चतर सिंह, श्री संजय सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्री रितिक, श्री नीरज, श्री गन्नू भाई, श्री नित्यानंद, श्री रामसेवक आदि शामिल हुये।
भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगिता सिंह ने कहा कि मुफ्त कैंसर जांच जागरूकता शिविर में कालकाजी विधानसभा के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस अभियान को सफल बनाया। मैं क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करती हूँ और समय-समय पर जनता के स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यक्रम चलाती रहूंगी।