नववर्ष में क्या योजना होगी टीवी स्टार की

-प्रेमबाबू शर्मा

वर्ष 2017 का स्वागत! 2016 खत्म होने जा रहा है, और यह एक नये कल के वादों को लेकर आता है- एक नया वर्ष जोकि उम्मीदों, इच्छाओं और बमुश्किल जारी रखे जाने वाले रिजाॅल्यूशन से भरपूर होता है। आइये, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर -एंड टीवी शो के विभिन्न मे काम करने कलाकारों की नववर्ष में क्या योजनाएं एवं उनके क्या संकल्प (रिजाॅल्यूशन) है।


ग्रेसी सिंह
लोकप्रिय धार्मिक शो संतोषी मां में माॅ संतोषी के किरदार को जीवंत करने वाली ग्रेसी सिंह मुन्ना भाई एमबीबीएस में अहम् किरदार के अलावा अनेकों फिल्मों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुकी है,नववर्ष की चर्चा चलने पर उन्होंने बताया कि ‘नये साल में मैं अपने परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताउंगी। मेरी जिंदगी का अभी एक ही लक्ष्य है, दिल से खुश रहना।‘

रुहाना खन्ना
टीवी शो गंगा में कृष्णा किरदार को निभाने वाले रूहाना खन्ना ने नये साल की पूर्व संध्या के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताया, ‘‘नये वर्ष की पूर्व संध्या के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई है, लेकिन यदि मुझे मौका मिला तो मैं शूटिंग से एक-दो दिन की छुट्टी लूंगी। 2017 में मैं एक बदलाव करना चाहती हूं, वह यह कि गंगा के बाद मैं वापस दिल्ली जाऊॅंगी और मेरे कजिन्स एवं दोस्तों के साथ मजे करूंगी। मैं 2017 में एक फिल्म करने की भी उम्मीद करती हूं।‘‘


आरती सिंह
टीवी शो वारिस की अंबा ने बताया ‘‘मेरे लिए एक रिजाॅल्य ूशन है वजन कम करना और फिट बने रहने की कोशिश करना। मैं एक अच्छा इंसान बनना चाहती हूं और दूसरों की मदद करना चाहती हूं। हर साल की तरह मैं इस साल भी माही विज के साथ नये साल का जश्न मनाऊॅंगी।‘‘

अक्षय डोगरा
टीवी शो वारिस के जगन ने बताया कि‘हम नये साल पर घूमने जा रहे हैं क्योंकि अमूमन हमें भीड ़ से दूर जाना अच्छा लगता है और हम कुछ अलग हटकर स्थान में जाकर नये अनुभव करना चाहते हैं। 2017 में मैं पढने और चिंतन करने पर विचार कर रहा हॅू। 

द वाॅयस के कोच बेनी दयाल
द वाॅयस के कोच बेनी दयाल का कहना था कि‘नये वर्ष के लिए मेरी योजना संगीत पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना है। मेरा संकल्प यही है कि कभी संकल्प नहीं लूंगा।‘‘ देबिना बनर्जी उर्फ संतोषी मां की पलाॅमी देवी ने कहा, ‘‘इस नये साल पर मैं दुबई में छुट्टियां मनाउंगी। मेरा संकल्प कुछ नया सीखना है। मैं शायद अपने गिटार को दोबारा बजाना सीखूंगी।‘‘ 

विशाल वशिष्ठ
शो गंगा के किरदार सागर का कहना था कि ‘नये वर्ष के लिए मेरी योजना एक शांत एवं सुकूनदायक स्थान में जाकर आराम करना और आने वाले साल के 365 दिनों का सामना करने के लिए तैयार होना है। मैं नये हुनर सीखने, खुद में सुधार करने की दिशा में अपने प्रयास करूंगा।खासतौर पर मैं फिर से स्कूल जाऊॅंगा।‘

रिताशा राठौड़ उर्फ बे
सब कुछ मिले। मंै नव वर्ष की संध्या पर अपने परिवार के साथ रहूंगी।‘‘