(रिपोर्ट:मोंटी ठाकुर)
नयी दिल्ली; 5 फरवरी, २०१८. आर्टिजन आर्ट गैलरी, आई टी ओ दिल्ली की मशहूर गैलरी में अपने पांचवे सस्करण में अन्तर्राष्ट्रीय ओन लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को पहली बार सार्वजानिक रूप से पुरुस्कृत किया. इस प्रतियोगिता के आयोजक पेंटर एवं क्यूरेटर आरिफ कुरैशी के अनुसार सांसद श्री पप्पू यादव ने सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहकर पुरुस्कार कार्यक्रम की शोभा बढाई.
गौरतलब है कि इस ऑन लाइन प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार अभिषेक सिंह, दूसरा स्थान अश्विनी तिवारी, तीसरा पवनेन्द्र तिवारी, तथा उत्तम पुरुस्कार कोमल त्यागी, नेहा जिंदल, कुलदीप, पूजा, सरिता, स्वाति, सुषमा शर्मा तथा प्रतियोगिता के सबसे छोटे कलाकार पेंटिंग के तेंदुलकर आरव मल्होत्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
सांसद एवं पुरुस्कार समारोह के मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कलाकारों को मानवता की अनुपम रचना बताया जो अपनी प्रतिभा एवं रचनाओं से पुरे चमन में अमन चैन मानवता एवं खुशहाली लाने में अहम् भूमिका निभाते हैं.
सांसद एवं पुरुस्कार समारोह के मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कलाकारों को मानवता की अनुपम रचना बताया जो अपनी प्रतिभा एवं रचनाओं से पुरे चमन में अमन चैन मानवता एवं खुशहाली लाने में अहम् भूमिका निभाते हैं.
इस पुरुस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठतम चित्रकार गुरुशेवक सिंह चित्रकार, विश्व विख्यात चित्रकार लक्ष्मण कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अपनी लाइव पेंटिंग बनाकर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. इस पुरुस्कार समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार एस.एस.डोगरा ने किया. पुरुस्कार वितरण समारोह का समापन वरिष्ठतम पत्रकार टिल्लन रिछारिया के संबोधन से हुआ.