राजेश गहलोट के समान सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाने वाला व्यक्ति पूरी दिल्ली में एक भी नहीं है- राजनाथ सिंह


मटियाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट ने रविवार को शिकारपुर, सै0-13, नेताजी अपार्ट0 फेस-1 पाकेट-1,सै0-3 अध्यापकों के साथ बैठक, सै0-4,5,6 हाउसिंग सोसायटी, सै0-5, जय मा, अपूर्वा  द्वारका, सै0-6,प्लाट नं0-6, शिव लोक द्वारका, भारत पैट्रोलियम सै0-18ए, सै0-4, प्लाट नं0-17 ऐश्वर्या अपार्ट द्वारका, समता इंक्लेव, शिवालिक अपार्ट0, शक्ति, ग्रान टावर, माश, अप्पू इंक्लेव, सै0-19 पाकेट-3, नंगली डेयरी-विहार, घासीपुर, प्रेम विहार, श्याम विहार, दुर्गा विहार, झंकार रोड, राणाजी इंक्लेव, में पदयात्राओं व बैठकों के माध्यम से घर-घर जाकर वोट की अपील की। 

राजेश गहलोट ने समता इंक्लेव बैठक में मौजूद जनता से कहा कि राजनीति उनके लिए व्यवसाय नहीं है बल्कि वे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करते हुए वे समाज में गरीब, पिछड़े, उपेक्षित व शोषित वर्ग का उत्थान करते हुए उन्हें उनका हक दिलवा सकें।

बैठक में मौजूद 90 वर्षीय प्रधान मनफूल ने राजेश गहलोट की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजेश बेटे ने 3 बार निगम पार्षद रहते हुए इस क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाएं हैं, जो वर्तमान विधायक ने भी नहीं करवाएं, वर्तमान कांग्रेसी विधायक राजेश गहलोट के सामने काफी बौने नजर आते हैं। इसका एक उदाहरण देता हूं- जब राजनाथ सिंह मटियाला विधानसभा में आए थे तो इस क्षेत्र को देखकर उन्होंने कहा था कि राजेश गहलोट के समान सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाने वाला व्यक्ति पूरी दिल्ली में एक भी नहीं है। वहीं सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब एक-एक करके निर्दलीय पार्षद भी राजेश गहलोट के साथ जुड़ते जा रहे हैं तो इसका अर्थ है कि राजेश गहलोट में कुशल नेतृत्व व विकास कार्य करवाने की क्षमता कूट-कूट कर भरी है। इस अवसर पर निर्दलीय पार्षद जो भाजपा में शामिल हुए सतेंद्र राणा, देवेंद्र दहिया, अशोक शर्मा, सुरेंद्र मटियाला, सतप्रकाश शौकिन, रमेश गहलोट, रमेश शर्मा, फतेह बहादुर मिश्रा, रमेश शौखन्दा, पवन शर्मा, प्रधान मनफूल, सुरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह, रणवीर सिंह, मधु सोलंकी, मास्टर जगत सिंह हुड्डा, सुनील अरोड़ा, कुलदीप डबास, प्रवेश सहरावत सहित सैकड़ो भाजपा समर्थक मौजूद थे।