पंजाबी प्रमोशन काउंसिल संस्था के अध्यक्ष जसवंत सिंह बोबी द्वारा तिहाड़ जेल संख्या-1 में कैदियों को नजर के चश्में वितरित किये गये। संस्था द्वारा 2 सितंबर को जेल में नेत्र जाँच कैंप लगाया गया, जिसमें जेल के सैंकड़ों कैदियों ने अपने नेत्रों की जाँच करवाई । जाँच दौरान लगभग 150 कैदियों के नेत्रों की दृष्टि कम पाई गई जिनके लिए संस्था द्वारा चश्में तैयार करवाये गये और जेल सुपरटेंडैट श्री बाबू लाल, डी.एस. श्री रिशीपाल, सहायक सुपरटेंडैट श्री मनोज कुमार, वैलफेयर के अधिकारी श्री चरण सिंह की मौजूदगी में जसवंत सिंह एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के दिवंगत सदस्य श्री पुष्पेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमति अनूप मोहिनी भंडारी, राहुल शर्मा व पत्रकार कमलजीत सिंह ने कैदियों को चश्में वितरित किये। इस अवसर पर जेल अधिकारियों और कैदियों ने पुष्पेन्द्र सिंह को श्रृद्धांजली अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौनवत्र भी धारण किया।
जसवंत सिंह ने बताया कि दिवंगत पुष्पेन्द्र सिंह उनके आदर्श थे और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने तिहाड़ जेल में पिछले कई वर्षों से कई कार्यक्रम आयोजित किये और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर जेल अधिकारियों द्वारा जसवंत सिंह को जरूरतमंद कैदियों के लिए स्वेटर व गर्म वस्त्र मुहैया करवाने की माँग की गई, जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।