कार्टूनिस्ट कुट्टी के ९०वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम

टीसी चन्दर 
 

केरल कार्टून अकादमी द्वारा सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट कुट्टी के ९०वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम

कार्टूनिस्ट कुट्टी

अपार खुशी के साथ वरिष्ठ कार्टूनिस्ट कुट्टी के ९०वें जन्मदिन (NAVATHI-९०) के अवसर पर राजधानी दिल्ली और केरल के तिरुअनन्तपुरम् में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केरल कार्टून अकादमी, केरल सरकार के जन सम्पर्क विभाग और केरल क्लब द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन केरल हाउस, नई दिल्ली में २ व ३ सितंबर २०११ को सायं ६ बजे किया जा रहा है। नागर विमानन मंत्री वायलार रवि कार्टूनिस्ट कुट्टी के इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन २ सितम्बर को सायं ६ बजे करेंगे।

टीवीएस शिनॉय, ओमचेरी एनएन पिल्लई, डी. विजयमोहन और यूकेएस चौहान इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे।
केरल कार्टून अकादमी कार्टूनिस्ट कुट्टी जन्म दिन समारोह के एक भाग के रूप में 3 सितंबर को दिन में क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) के बाल चिकित्सा वार्ड में बच्चों के लिए एक विशेष मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
इस ऐतिहासिक घटना के आप प्रत्यक्षदर्शी बनिए। इस अवसर पर केरल कार्टून अकादमी आप सभी को आमन्त्रित करती है, आप आकर इसमें शामिल होइए।