अशोक कुमार निर्भय
प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन कॉस्मिक फाउंडेशन ने अपने अंतर्गत चलने वाले स्नेहम स्कूल के बच्चों के लिए चौथा निशुल्क हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ओल्ड राजेंदर नगर किया। जिसमे अखिल भारतीय भावलपुर स्टेट पंचायत और गिरधारी लाल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की भी सहभागिता थी। गौरतलब है कि वर्ष 2012 से लगातार कॉस्मिक फाउंडेशन निशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष हैल्थ कैंप मे सर गंगा राम हॉस्पिटल के पेड्रिआटिक नेप्रोलॉजिस्ट के डॉ. कनव आनंद और ओल्ड राजेंदर नगर की एम. सी. डी. डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने बच्चों की किडनी , खून , ग्रोथ का बिमारियों की जाँच करके निशुल्क टाइफाइड का इंजेक्शन लगायाऔर जरुरी दवाई वितरित की।
इस हैल्थ कैंप को कॉस्मिक फाउंडेशन द्वारा संचालित स्नेहम स्कूल की प्रिंसिपल सुरजीत उप्पल और हेडमिस्ट्रेस्स शैली सचदेव ने सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि स्नेहम स्कूल आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न फील्ड मे की एक्टिविटिस द्वारा उन्हें अन्य क्षेत्रों का भी शिक्षण प्रदान किया जाता है स्नेहम दो शिफ्ट मे काम करता है प्रातः9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहली शिफ्ट और 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट जिसमें प्रातः काल प्री- प्राइमरी और प्राइमरी शिक्षा एवं दोपहर मे माध्यमिक एजुकेशन दी जाती है स्नेहम मे शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को नाश्ता , दूध , बिस्कुट, और दोपहर को भोजन भी दिया जाता है भोजन और शिक्षा के साथ बच्चो को सामान्य ज्ञान , पेंटिंग, डांस, आर्ट्स और क्राफ्ट जैसी क्रिएटिव एक्टिविटिस भी कराई जाती है। दूसरी शिफ्ट मे 2 बजे के बाद स्कूल सलेबस की कठनाइयों के अनुसार शिक्षा दी जाती है