Madhuri Pandey, Sannju Sharma & Samarjeet Randhawa |
सूफी गायिका समरजीत रंधावा का कहना है कि ‘ गायकी उनका गाॅड गिफ्ट में मिली है,इसके बाद में वह गायकी का रियाज कई घंटे करती है। यह बात उन्होंने अपनी नई अलबम ‘रूह दी फकीरी’ के जानकारी देते हुए कहीं।’ जिसे जी म्यूजिक रिलीज करेगा।
कानपुर से जुडी समरजीत रंधावा सूफी ,कब्बाली और डिवोशनल सिंगर हैं। इन्होंने भारत में अनेकों शोज किये हैं।अब उनका अलबम ‘रूह दी फकीरी’सूफी गायकी को लेकर खासा चर्चाओं में है। पिछले दिनों संजू शर्मा के निर्देशन में विडियो की शूटिंग मुंबई में समन्न हुई। समरजीत ने बताया की इस गीत का संगीत दिया है जतिंदर जीतू ने और गीत भी समरजीत ने ही लिखे हैं। मुझे उम्मीद है की ये अलबम सभी को बहुत पसंद आएगा।
समरजीत ने 2003 में अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय से संगीत विशारद व उस्ताद अफजल हुसैन खान निजामी,( रामपुर सहसवान घराना वाले ) से संगीत सीखा है