इस ग़ज़ल अल्बम में भावुक की आठ गजलों का समावेश है जिन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध युवा गायक व संगीतकार सरोज सुमन ने अपना स्वर दिया है । कॉन्सेप्ट प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के चेयरमैन मनोज सिंह राजपूत का है। वहीं संयोजन संस्था के नेशनल को-आर्डिनेटर आशुतोष कुमार सिंह का है। ये ग़ज़लें मनोज भावुक की पुस्तक ”तस्वीर जिंदगी के ” से ली गई हैं। इसी पुस्तक के लिए मनोज को सिनेहस्ती गुलज़ार और ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी के हाथों भारतीय भाषा परिषद के युवा सम्मान 2006 से नवाजा गया था।
भोजपुरी ग़ज़ल को दुनिया के तमाम भोजपुरी देशों में पहुंचाने की योजना है। इसी योजना के तहत हिंदुस्तान में वरिष्ठ समालोचक डॉ. नामवर सिंह, नेपाल में नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष अर्जुन नरसिंह केसी और अब मॉरिशस में मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग के हाथों इस अल्बम का लोकार्पण हुआ। ये ग़ज़लें भोजपुरी भाषाई अस्मिता की आवाज़ हैं। इन्हें सुनते वक्त भोजपुरी की मिठास और उसके सामर्थ्य का साक्षात्कार होता है।