दिल्ली नगर निगम के सफाई क्रमचारियों द्वारा गाँव के प्राथमिक विधालय के सामने ही ढलाव केंद्र बनाया हुआ हैं. गाँव का सारा कूड़ा स्कूल के सामने डाल दिया जाता हैं जिससे गंदगी व बदबू बुरी तरह से फैली हुई हैं. इस कारण से स्कूल में पढने वाले लगभग 600 बच्चो व स्कूल स्टाफ को परेशानी हो रही हैं. इसकी स्कूल प्रशाशन व नगर निगम द्वारा अनदेखी की जा रही हैं . ग्राम विकास एस्सोसिएसन के अध्यश श्री नरेश लम्बा के मुताबिक हमने कई बार पार्षद व सफाई क्रमचारियों को यहाँ कूड़ा न डालने और सफाई के लिए कहा लेकिन ये नहीं मानते . कूड़ा स्कूल के सामने ही डाल देते हैं. जिससे बच्चो में सर दर्द , जी मिचलाना व अन्य परेशानिया हो रही हैं.
नगर निगम प्राथमिक विद्यालय गाँव शाहाबाद मोह्हमद पुर में सफाई की अनदेखी
December 12, 2010
problems and issues, Update