द्वारका श्री रामलीला सोसायटी (रजि.) द्वारा रामलीला मंचन मे रावण का वध करके अयोध्या लौटे श्री राम के राज तिलक के साथ ही रामलीला सम्पन हो गई। द्वारका मे हो रही रामलीला के अन्तिम दिन भरत मिलाप हुआ, लंका पर विजय पताका फहराकर लौटे प्रभु श्री राम ने अपने अनुज भ्रात भरत से भेंट की और हर्षोल्लास के साथ प्रभु राम, माता जानकी और लक्षमण अयोध्या पधारें। इस अवसर पर द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोट सहित सभी पदाधिकारियों ने श्री राम, माता सीता, लक्षमण, भरत व पवन पुत्र हनुमान जी का तिलक कर आरती की।
क्रिऐटिव आल इण्डिया आर्ट प्रोडक्शन द्वारा इस लीला का मंचन किया गया। इसके डारेक्टर श्री दिव्या गोला, श्री सचिन यादव (जिन्होने श्री राम का किरदार निभाया) व श्री राजीव कुमार (जिन्होन लक्षमण का किरदार निभाया) सहित सभी कालाकारों को प्रशसति पत्र व स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। रामलीला के मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोट ने अन्तिम दिन दिल्ली नगर निगम, डी.डी.ए. व दिल्ली पुलिस का धन्यवाद देते हुए द्वारका सैक्टर-9 थाने के एस.एच.ओ. श्री राजेन्द्र कुमार डोगरा व द्वारका सैक्टर-10 चैकी के इंजार्च श्री पाण्डेय जी को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् भेंट किया। मंच पर श्री राजेश गहलोट सहित सभी ने नृत्य करके एक-दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर द्वारका श्री रामलीला सोसायटी (रजि.) के मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोट, अध्यक्ष डा अशोक कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मान, महासचिव श्री राजीव सौलंकी, कोषाध्यक्ष श्री जयभगवान कटारिया, संरक्षक श्री कृष्ण गहलोट, श्री सुरेश सौलंकी, श्री प्रद्युम्न राजपूत, श्री रोबिन शर्मा, श्री शंकर मित्तल, श्री बी.एस. मेहरा, श्री फूल कुमार शौकीन, श्री अशोक शर्मा, श्री नरेश बाल्यान, श्रीमति शशी तोमर, श्री जे.पी. शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री अशोक सौलंकी, डा. राजकुमार, श्री सतीश स्वामी, श्री छगन पटेल, श्री मुकेश गोयल, उपाध्यक्ष श्री संजीव गोयल, श्री कुलदीप डबास, श्री आदेश वालिया, श्रीमति सुखविन्दर कौर, श्रीमति प्रवेश सहरावत, श्री रमेश गहलोट, श्री योगेश गहलोट, श्री धर्मबीर गहलोट, श्री कमल सौंधी, श्री राजेश अग्रवाल, कैप्टन प्रमोद, श्री राजीव गुप्ता, श्री राम सिंह अग्रवाल, संगठन सचिव श्री रमेश कुमार शर्मा, सचिव डा. एस.के. जैन, श्रीमति टीना शर्मा, श्री युद्धवीर डबास, श्रीमति नीलम शर्मा, श्री करन सिंह छिकारा, श्री राकेश मेहरा, श्री आदेश त्यागी, श्री सुशील शर्मा, श्री राधेश्याम गहलोट, श्री कृष्ण कुमार, श्री विनोद उपाध्याय, श्री नरेश सौलंकी, श्री इन्द्रजीत सौलंकी, श्री यज्ञदत्त शर्मा, मीडिया सलाहकार श्री एस.एस. डोगरा, श्री संजय मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्री राजकुमार बाल्यान, श्री सतेन्द्र गोदारा, श्री दीपक, श्री महेश, श्री सुनील थपलियाल, श्री राजेश सहरावत, श्री आर.एस. मानव, स. प्रताप सिंह, स. प्रीतम सिंह, श्री त्रिलोक वर्मा, श्री मुकेश गहलोट, श्री मुकेश कौशिक, मा. युद्धबीर, श्री जितेन्द्र दहिया, श्री अशोक कुमार गिरेवाल सहित हजारों की संख्या मे दर्शकगण भी उपस्थित थे।