27 नवम्बर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘तमाशा’ रिलीज हो रही है। इसी रणबीर कपूर के परदादा पृथ्वीराज कपूर अभिनीत फिल्म ‘नानक नाम जहाज है’ भी रिलीज हो रही है। वैसे यह फिल्म 1969 में रिलीज हो चुकी है और इसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। इस फिल्म को डिजीटल रिस्टोर तथा कलर करेक्शन कर पुन: प्रदर्शित किया जा रहा है। पहले इस फिल्म का रिमेक बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे करेक्ट कर रिलीज करने का फैसला किया गया। यह फिल्म उत्तरी अमेरिका, कनाडा, रूस और यूके में भी रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राम माहेश्वरी ने किया है। फिल्म में पृथ्वीराज के अलावा वीना, आई.एस. जौहर, निशिी, जगदीश राज, डेविड की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म में एस मोहिंदर का संगीत है। यह फिल्म पंजाबी भाषा में रिलीज हुई थी अब इसे डब कर कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक भूमिका में गौतम अरोडा भी नजर आएंगे जो कि इससे पूर्व में अनेकों दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय के रंग बिखेर चुके है।
रणबीर कपूर की अपने परदादा से होगी टक्कर
प्रेमबाबू शर्मा